जयपुर. जयपुर के सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने भाव स्थिर रहे और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली. सोना अपने रिकॉर्ड स्तर 58,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा और चांदी के भाव में 200 रुपए प्रति किलो की कमी आई. सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 58,500 रुपए प्रति दस ग्राम थी. सोने की कीमत में शनिवार को कोई बदलाव नहीं हुआ और सोना 58,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा.
सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 70,300 रुपए प्रति किलो थी. यह चांदी की कीमत शनिवार को घटकर 70,100 रुपए प्रति किलो हो गई. इस तरह चांदी 200 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई है. जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के तीनों स्टैंडर्ड में भी कोई बदलाव नहीं हुआ. 22 कैरट सोने की कीमत 55,200 रुपए प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 48,200 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 39,200 रुपए प्रति दस ग्राम ही रही.
पढ़ें- Budget 2023 : रेलवे को बजट से उम्मीद, 500 वंदे भारत ट्रेनों के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मांगी राशि
सर्राफा बाजार में मांग बढ़ने से सोने की कीमत (Gold Price in Rajasthan) और बढ़ सकती है. आपको बता दें कि शुक्रवार को 300 रुपए की वृद्धि के साथ सोना अपने रिकॉर्ड स्तर 58,500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था. इसी तरह से चांदी में भी 900 रुपए की बढ़ोतरी (Silver Price in Rajasthan) हुई थी.
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर- 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 फीसदी अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.