ETV Bharat / state

शुभ-लाभ ने की जब बहन की इच्छा, तब भगवान गणेश ने कैसे की मनोकामना पूरी

संतोषी मां को संतोष की देवी भी कहा जाता है. माता जिस पर प्रसन्न होती हैं, उसके जीवन को खुशियों से भर देती हैं. इस दिन भगवान शुक्र के साथ-साथ संतोषी माता और वैभवलक्ष्मी देवी की भी पूजा की जाती है. जो भक्त शुक्रवार को संतोषी माता की पूजा करते हैं. उन्हें अपने हर काम में संतोष प्राप्त होता है.

santoshi mata worship methods, jaipur news, santoshi daughter of ganesha, ganesha ki putri kon hai, भगवान श्रीगणेश की पुत्री, जयपुर खबर, संतोषी माता पूजा विधि
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 7:59 AM IST

जयपुर. संतोषी माता भगवान गणेश की पुत्री हैं. इस बारे में अलग-अलग विद्वानों का अलग-अलग मत है. दरअसल इसका कारण है, 'हमारे पौराणिक ग्रंथों में इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया है. भगवान गणेश की दो पत्नी रिद्धि-सिद्धी हैं. साथ ही दो पुत्र शुभ और लाभ हैं. भगवान गणेश यानी बुद्धि, बल, विद्या के देवता हैं. यह तीनों अगर आपके पास हैं तो संभव है. आप पर रिद्धी-सिद्धी की कृपा बनी रहेगी. रिद्धी की कृपा हो तो हम कुशल बनते हैं. सिद्धी की कृपा हो तो हम सुरक्षित रहते हैं.

santoshi mata worship methods, jaipur news,  santoshi daughter of ganesha, ganesha ki putri kon hai, भगवान श्रीगणेश की पुत्री, जयपुर खबर, संतोषी माता पूजा विधि
गणेश की पुत्री मानी जाती है मां संतोषी

बाप्पा के दो पुत्र शुभ और लाभ कुशलता को दर्शाते हैं. अगर यह सभी कुछ जीवन में मिल जाए, तो हम संतोष पूर्वक ज़िंदगी यापन कर सकते हैं. संतोष यानी संतोषी माता. यही कारण है कि गणेशजी की पुत्री संतोषी माता मानीं गई हैं. इसलिए हमें किसी भी कार्य को करने से पहले गणेशजी के बाद माता संतोषी माता की अराधना की जाती है. ताकि हर कार्य बिना बाधाओं के संपन्न हो सकें.

santoshi mata worship methods, jaipur news,  santoshi daughter of ganesha, ganesha ki putri kon hai, भगवान श्रीगणेश की पुत्री, जयपुर खबर, संतोषी माता पूजा विधि
संतोष प्रदान करती है संतोषी मां

पढ़ें- जानिए आखिर क्यों साईं कुत्ते का रूप लेकर पहुंचे भक्त के घर

एक अन्य कथा के अनुसार एक बार भगवान गणेश की बहन मनसा देवी रक्षा बंधन पर गणेश को राखी बांधने आई. उस समय गणेश के दो पुत्र शुभ और लाभ थे. पिता के हाथों में राखी बधते देख शुभ और लाभ ने गणेश जी से एक बहन की कामना की थी. फिर गणेश ने एक पुत्री को उत्पन्न किया. जिन्हें हम संतोषी मां के नाम से जानते हैं.

संतोषी माता पूजन विधि-

सूर्योदय से पहले उठकर घर की सफाई कर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं. घर के ही किसी पवित्र स्थान पर संतोषी माता की मूर्ति या चित्र रख ले. संपूर्ण पूजन सामग्री और किसी बड़े पात्र में शुद्ध जल भरकर रखें. जल भरे पात्र पर गुड़ और चने से भरकर दूसरा पात्र रखें. संतोषी माता की विधि-विधान से पूजा करें. इसके पश्चात संतोषी माता की कथा सुनें. इसके बाद आरती कर सभी को गुड़-चने का प्रसाद बांटें. आखिरी में बड़े पात्र में भरे जल को घर में जगह-जगह छिड़क दें. साथ ही शेष जल को तुलसी के पौधे में डाल दीजिए.

santoshi mata worship methods, jaipur news,  santoshi daughter of ganesha, ganesha ki putri kon hai, भगवान श्रीगणेश की पुत्री, जयपुर खबर, संतोषी माता पूजा विधि
मां संतोषी की पूजन विधि

पढ़ें- जयपुर: बांडी नदी पर एनीकट में डूबने से दो युवकों की मौत

इस दिन पूजा करने वाले भक्तों को खट्टी चीज नहीं खानी चाहिए. गुड़ और चने का प्रसाद स्वयं भी खाना चाहिए. भोजन में कोई खट्टी चीज, अचार और खट्टा फल नहीं खाना चाहिए. व्रत करने वाले के परिवार के लोगों को भी उस दिन कोई खट्टी चीज नहीं खानी चाहिए.

जयपुर. संतोषी माता भगवान गणेश की पुत्री हैं. इस बारे में अलग-अलग विद्वानों का अलग-अलग मत है. दरअसल इसका कारण है, 'हमारे पौराणिक ग्रंथों में इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया है. भगवान गणेश की दो पत्नी रिद्धि-सिद्धी हैं. साथ ही दो पुत्र शुभ और लाभ हैं. भगवान गणेश यानी बुद्धि, बल, विद्या के देवता हैं. यह तीनों अगर आपके पास हैं तो संभव है. आप पर रिद्धी-सिद्धी की कृपा बनी रहेगी. रिद्धी की कृपा हो तो हम कुशल बनते हैं. सिद्धी की कृपा हो तो हम सुरक्षित रहते हैं.

santoshi mata worship methods, jaipur news,  santoshi daughter of ganesha, ganesha ki putri kon hai, भगवान श्रीगणेश की पुत्री, जयपुर खबर, संतोषी माता पूजा विधि
गणेश की पुत्री मानी जाती है मां संतोषी

बाप्पा के दो पुत्र शुभ और लाभ कुशलता को दर्शाते हैं. अगर यह सभी कुछ जीवन में मिल जाए, तो हम संतोष पूर्वक ज़िंदगी यापन कर सकते हैं. संतोष यानी संतोषी माता. यही कारण है कि गणेशजी की पुत्री संतोषी माता मानीं गई हैं. इसलिए हमें किसी भी कार्य को करने से पहले गणेशजी के बाद माता संतोषी माता की अराधना की जाती है. ताकि हर कार्य बिना बाधाओं के संपन्न हो सकें.

santoshi mata worship methods, jaipur news,  santoshi daughter of ganesha, ganesha ki putri kon hai, भगवान श्रीगणेश की पुत्री, जयपुर खबर, संतोषी माता पूजा विधि
संतोष प्रदान करती है संतोषी मां

पढ़ें- जानिए आखिर क्यों साईं कुत्ते का रूप लेकर पहुंचे भक्त के घर

एक अन्य कथा के अनुसार एक बार भगवान गणेश की बहन मनसा देवी रक्षा बंधन पर गणेश को राखी बांधने आई. उस समय गणेश के दो पुत्र शुभ और लाभ थे. पिता के हाथों में राखी बधते देख शुभ और लाभ ने गणेश जी से एक बहन की कामना की थी. फिर गणेश ने एक पुत्री को उत्पन्न किया. जिन्हें हम संतोषी मां के नाम से जानते हैं.

संतोषी माता पूजन विधि-

सूर्योदय से पहले उठकर घर की सफाई कर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं. घर के ही किसी पवित्र स्थान पर संतोषी माता की मूर्ति या चित्र रख ले. संपूर्ण पूजन सामग्री और किसी बड़े पात्र में शुद्ध जल भरकर रखें. जल भरे पात्र पर गुड़ और चने से भरकर दूसरा पात्र रखें. संतोषी माता की विधि-विधान से पूजा करें. इसके पश्चात संतोषी माता की कथा सुनें. इसके बाद आरती कर सभी को गुड़-चने का प्रसाद बांटें. आखिरी में बड़े पात्र में भरे जल को घर में जगह-जगह छिड़क दें. साथ ही शेष जल को तुलसी के पौधे में डाल दीजिए.

santoshi mata worship methods, jaipur news,  santoshi daughter of ganesha, ganesha ki putri kon hai, भगवान श्रीगणेश की पुत्री, जयपुर खबर, संतोषी माता पूजा विधि
मां संतोषी की पूजन विधि

पढ़ें- जयपुर: बांडी नदी पर एनीकट में डूबने से दो युवकों की मौत

इस दिन पूजा करने वाले भक्तों को खट्टी चीज नहीं खानी चाहिए. गुड़ और चने का प्रसाद स्वयं भी खाना चाहिए. भोजन में कोई खट्टी चीज, अचार और खट्टा फल नहीं खाना चाहिए. व्रत करने वाले के परिवार के लोगों को भी उस दिन कोई खट्टी चीज नहीं खानी चाहिए.

Intro:Body:

sadhana


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.