जयपुर. राजधानी जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के एक छात्र नेता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. छात्र नेता मुकेश पूनिया के खिलाफ जयपुर के लाल कोठी थाने में छात्रा ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता ने जबरदस्ती फ्लैट में ले जाकर दुष्कर्म करने और मारपीट करने और धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है.
पीड़िता का आरोप है कि मुकेश ने 19 अप्रैल को जगतपुरा इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया था. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. मामले की जांच लाल कोठी थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह कर रहे हैं. सुरेंद्र सिंह के मुताबिक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि दिनेश नाम के युवक के माध्यम से मुकेश पूनिया से मुलाकात फरवरी 2022 में हुई थी. बातचीत के पहले दिन मुकेश पूनिया मिलने बुला रहा था. उस दिन वह मिलने नहीं गई.
पढ़ेंः ग्वालियर की महिला से धौलपुर में गैंगरेप, दो पार्षद और पूर्व पार्षद पर लगाया आरोप
2 दिन बाद फिर मिलने बुला लिया. आरोपी ने बहला-फुसलाकर रात के समय मिलने बुलाया और अपनी गाड़ी में बैठाकर क्लब में ले गया, जहां उसे जबरन शराब पिलाई. इसके चलते वह होश में नहीं थी. होश आया, तो मुकेश को धक्का देकर दूर हटाया. इसके बाद पीड़िता घर चली गई. सितंबर 2022 में छात्रा ने अपना पीजी चेंज कर लिया था. फिर से मुकेश पूनिया से बातचीत होने लग गई थी. मुकेश ने उस ऊपर हाथ उठाना शुरू कर दिया. माता-पिता को मारने की धमकी देकर उसका फायदा उठाने लगा.
पढ़ेंः भरतपुर: विवाहिता से दुष्कर्म का मामला, 2 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार
फिर पीड़िता के पिता की तबीयत खराब हो गई, तो बातचीत होना बंद हो गई. आरोपी बार-बार फोन करके परेशान करने लगा. मजबूर करके कई बार जबरदस्ती अपने फ्लैट पर ले जाकर दुष्कर्म किया और मेंटली डिस्टर्ब कर दिया. मना करने पर मारपीट भी की, कपड़े भी फाड़ दिए थे. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की रिपोर्ट पर 20 अप्रैल को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने कई बार मजबूर करके दुष्कर्म किया. पीड़िता के बयान दर्ज किए जाएंगे और मेडिकल करवाया जाएगा.