ETV Bharat / state

गहलोत सरकार अब खरीदेगी 10 सीटर जेट विमान, पुराने विमानों को किया जाएगा नीलाम - जयपुर

प्रदेश की गहलोत सरकार अब पुराने हो चुके सरकारी हवाई बेड़े को भी अत्याधुनिक बनाने जा रही है. अत्याधुनिक और सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए सरकार अब 10 सीटर जेट विमान खरीदेगी. वहीं 30 साल पुराने एयर सी-90 विमान को भी बेचा जाएगा.

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 5:47 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के हवाई बेड़े में अब मिड साइज जेट विमान शामिल होगा. अपने पुराने एयर सी-90 विमान को बेच कर गहलोत सरकार 10 सीटर जेट विमान खरीदेगी. अत्याधुनिक और सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के कारण सरकार इसे खरीदेगी. प्रदेश में मुख्यमंत्री, राज्यपाल और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के लिए राज्य सरकार के पास दो विमान है. वीआईपी व्यक्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 30 साल पुराने हो चुके किंग एयर C-90 विमान को सरकार अब नीलाम करेगी. उसकी जगह सरकार अपने हवाई बेड़े में मिड साइज 10 सीटर विमान शामिल करेगी.

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक

अत्याधुनिक और सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के कारण सरकार इसे खरीदेगी. इसे लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में उच्च समिति की बैठक हुई. जिसमें 10 सीटर जेट विमान खरीदने और पुराने अगस्ता और किंग C-90 की नीलामी किए जाने पर भी विचार हुआ. अब सरकार इसका रिवैल्युएशन करवा कर इसकी नीलामी करेगी. इस बैठक में सचिव श्रेया गुहा और नागरिक विमानन निदेशालय निदेशक केसरी सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

इसलिए समझी जा रही है जरूरत

वर्तमान में राज्य सरकार के हवाई बेड़े में 2 विमान है. पहला किंग एयर बी-200 जिसे 2006 में खरीदा गया था. दूसरा किंग एयर सी-90 जिसे साल 1989 में खरीदा गया था. ये दोनों ही विमान अति विशिष्ट व्यक्तियों की यात्रा में काम में लिए जाते हैं. एयर सी-90 विमान के 30 साल पुराना होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से असुरक्षित माना जा जा रहा है. प्रदेश की हवाई सेवाओं के हो रहे विस्तार की वजह से भी सरकार के लिए नए विमान की जरूरत है. इसलिए राज्य सरकारें भी मिड साइज जेट विमान खरीदने की तैयारी में है.

अगस्ता को लेकर भी बैठक में चर्चा

अपने पुराने हो चुके अगस्ता हेलीकॉप्टर को बेचकर सरकार नया सरकारी हेलीकॉप्टर खरीदना चाह रही है. अगस्ता की कीमत का एक बार फिर पुनः मूल्यांकन किया जा रहा है. इसके अंतरराष्ट्रीय बाजार में जो नई कीमत तय होगी, उसके आधार पर ग्लोबल बिडिंग की जाएगी. हालांकि इससे पहले भी अगस्ता हेलीकॉप्टर को बेचने को लेकर कई बार इसकी कीमत का आंकलन किया जा चुका है, लेकिन गुरुवार को सीएस डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक में एक बार फिर अगस्ता को लेकर भी चर्चा हुई.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के हवाई बेड़े में अब मिड साइज जेट विमान शामिल होगा. अपने पुराने एयर सी-90 विमान को बेच कर गहलोत सरकार 10 सीटर जेट विमान खरीदेगी. अत्याधुनिक और सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के कारण सरकार इसे खरीदेगी. प्रदेश में मुख्यमंत्री, राज्यपाल और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के लिए राज्य सरकार के पास दो विमान है. वीआईपी व्यक्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 30 साल पुराने हो चुके किंग एयर C-90 विमान को सरकार अब नीलाम करेगी. उसकी जगह सरकार अपने हवाई बेड़े में मिड साइज 10 सीटर विमान शामिल करेगी.

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक

अत्याधुनिक और सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के कारण सरकार इसे खरीदेगी. इसे लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में उच्च समिति की बैठक हुई. जिसमें 10 सीटर जेट विमान खरीदने और पुराने अगस्ता और किंग C-90 की नीलामी किए जाने पर भी विचार हुआ. अब सरकार इसका रिवैल्युएशन करवा कर इसकी नीलामी करेगी. इस बैठक में सचिव श्रेया गुहा और नागरिक विमानन निदेशालय निदेशक केसरी सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

इसलिए समझी जा रही है जरूरत

वर्तमान में राज्य सरकार के हवाई बेड़े में 2 विमान है. पहला किंग एयर बी-200 जिसे 2006 में खरीदा गया था. दूसरा किंग एयर सी-90 जिसे साल 1989 में खरीदा गया था. ये दोनों ही विमान अति विशिष्ट व्यक्तियों की यात्रा में काम में लिए जाते हैं. एयर सी-90 विमान के 30 साल पुराना होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से असुरक्षित माना जा जा रहा है. प्रदेश की हवाई सेवाओं के हो रहे विस्तार की वजह से भी सरकार के लिए नए विमान की जरूरत है. इसलिए राज्य सरकारें भी मिड साइज जेट विमान खरीदने की तैयारी में है.

अगस्ता को लेकर भी बैठक में चर्चा

अपने पुराने हो चुके अगस्ता हेलीकॉप्टर को बेचकर सरकार नया सरकारी हेलीकॉप्टर खरीदना चाह रही है. अगस्ता की कीमत का एक बार फिर पुनः मूल्यांकन किया जा रहा है. इसके अंतरराष्ट्रीय बाजार में जो नई कीमत तय होगी, उसके आधार पर ग्लोबल बिडिंग की जाएगी. हालांकि इससे पहले भी अगस्ता हेलीकॉप्टर को बेचने को लेकर कई बार इसकी कीमत का आंकलन किया जा चुका है, लेकिन गुरुवार को सीएस डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक में एक बार फिर अगस्ता को लेकर भी चर्चा हुई.

Intro:
जयपुर

गहलोत सरकार खरीदेगी 10 सीटर जेट विमान , पुराने विमानों की होगी नीलामी

एंकर:- प्रदेश की सरकार के हवाओ बेड़े में टर्बो प्रोप की जगह मिड साइज जेट शामिल होगा , अपने पुराने एयर सी 90 विमान को बेच कर गहलोत सरकार 10 सीटर जेट विमान खरीदेगी , अत्याधुनिक और सुरक्षा की दुर्ष्टि से महत्वपूर्ण होने के कारण सरकार इसे खरीदेगी ।


Body:vo:- मुख्यमंत्री , राज्यपाल और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के लिए राज्य सरकार के पास दो विमान है , वीआईपी व्यक्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 30 साल पुराने हो चुके किंग एयर c90 विमान को सरकार अब नीलाम करेगी , उसकी जगह सरकार अपने हवाई बेड़े में मिडसाइज 10 सीटर विमान शामिल करेगी , अत्याधुनिक सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के कारण सरकार इसे खरीदेगी , इसको लेकर आज मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में उच्च समिति बैठक हुई , जिसमें 10 सीटर जेट विमान खरीदने और पुराने अगस्ता और किंग C90 की नीलामी के जाने पर विचार हुआ अब सरकार इसका रिवैल्युएशन करवा कर इसकी नीलामी करेगी ।

क्यों समझी जा रही जरूरत -
- अभी राज्य सरकार के हवाई बेड़े में 2 विमान है , पहला किंग एयर बी 200 जिसे 2006 में खरीदा गया था , दूसरा किंग एयर सी 90 जिसे 1989 में खरीदा गया था , दोनों विमान अति विशिष्ट व्यक्तियों की यात्रा में काम में लिए जाते हैं , विमान के 30 साल पुराना होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से असुरक्षित माना जा जा रहा है , प्रदेश की हवाई सेवाओं के हो रहे विस्तार की वजह से भी सरकार के लिए नए विमान की जरूरत है , इस लिए राज्य सरकारें भी मिड साइज जेट विमान खरीद रही है

अगस्ता का भी होगा बेचान
- अपने पुराने हो चुके अगस्ता हेलीकॉप्टर को बेचकर सरकार नया सरकारी हेलीकॉप्टर खरीदना जा रही है अगस्ता की कीमत का एक बार फिर पुनः मूल्यांकन किया जा रहा है इसके अंतरराष्ट्रीय बाजार में जो नई कीमत तय होगी उसके आधार पर ग्लोबल बिडिंग की जाएगी , हालांकि इससे पहले भी अगस्ता हेलीकॉप्टर को बेचने को लेकर कई बार इस क्या कीमत का आकलन किया जा चुका है लेकिन आज सीएस डी बी गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक में एक बार फिर अगस्ता को बेचैन करने को लेकर भी चर्चा हुई ।


क्योंकि सरकारी हेलीकॉप्टर अगस्ता को बेचना जरूरी



Conclusion:vo:- आज की बैठक में मुकेश जी सर या गोवा सचिव राजेश शर्मा और महेश शर्मा नागरिक विमान निदेशालय निदेशक केसरी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.