जयपुर. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान गैंग के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं. जांच एजेंसियों ने लॉरेंस बिश्नोई से उसके विदेश में रहने वाले साथियों और पाक कनेक्शन के बारे में भी पूछताछ की. लॉरेंस बिश्नोई ने सभी नेटवर्क के बारे में कई बातें बताई है. हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि लॉरेंस बिश्नोई की ओर से दी गई जानकारी सही है या नहीं. वहीं, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 7 दिन की रिमांड अवधि आज पूरी हो गई. इसके बाद आज लॉरेंस को वीसी के जरिए जज के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने लॉरेस बिश्नोई की रिमांड को 2 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं, पेशी के दौरान लॉरेंस की ओर से एक अर्जी दायर की गई, जिसमें कहा कि उसे कांग्रेस व आप पार्टी द्वारा जानबूझकर झूठे केसों में शामिल किया जा रहा है और उसे इन दोनों पार्टियों से जान का खतरा है. कोर्ट ने लॉरेंस की अर्जी को रिकॉर्ड पर ले लिया और सुनवाई दो मार्च तय की.
अधिवक्ता ने कहा, नहीं मिल रही पर्याप्त सुरक्षाः कोर्ट में लॉरेंस की सुरक्षा व मेडिकल के संबंध में एसएचओ ने कहा कि वे अदालती आदेशों का पालन कर रहे हैं और लॉरेंस के मेडिकल के लिए भी डॉक्टर्स की टीम बनाई है, जो थाने पर उसका मेडिकल कर रही है. वहीं लॉरेंस के अधिवक्ता दीपक चौहान ने बताया कि कोर्ट ने बुधवार को लॉरेंस की अर्जी पर पुलिस से उसकी सुरक्षा व्यवस्था और उसके मेडिकल के संबंध में रिपोर्ट देने के लिए कहा था, लेकिन उसे पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी जयपुर पुलिस की ओर से 10 दिन का रिमांड पूछताछ के लिए मांगा गया था, जिस पर कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट का जिक्र करते हुए रिमांड की अवधि 7 दिन के लिए तय की थी. 7 दिन तक लॉरेंस बिश्नोई से चली पूछताछ में जयपुर पुलिस उसकी राजस्थान में नेटवर्क को खंगालने की कोशिश में जुटी है. जाहिर है कि गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के खात्मे के बाद उसकी गैंग ने आनंदपाल से संपर्क किया था और आनंदपाल के गुर्गों ने लॉरेंस के लिए काम करना शुरू कर दिया था. ऐसे में पुलिस स्थानीय सूत्रों का पता लगाने में जुटी है.
खासतौर पर जोधपुर और जयपुर संभाग में लॉरेंस गिरोह की बीते दिनों बढ़ी सक्रियता के बाद रोहित गोदारा गैंग और रितिक बॉक्सर जैसे बदमाशों के साथ भी संपर्क सामने आया था. पुलिस ने इस दौरान 12 से अधिक बदमाशों को हिरासत में लिया है. लॉरेंस के लिए काम करने वाले शूटर से जुड़े अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं.
जांच एजेंसियां सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से 24 घंटे लॉरेंस बिश्नोई पर निगरानी रख रही है क्योंकि पहले भी लॉरेंस बिश्नोई जेल में रहते हुए व्यापारियों को धमकियां दे चुका है. पुलिस पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने रितिक बॉक्सर के बारे में कुछ अहम जानकारी दी है. जिसके बाद से ही पुलिस की कई टीमें रितिक बॉक्सर को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. हालांकि, रितिक बॉक्सर अभी तक पुलिस पकड़ में नहीं आया है.
जयपुर पुलिस अधिकारियों की मानें तो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से राजस्थान पुलिस मुख्यालय के साथ ही एटीएस- एसओजी, सेंट्रल आईबी, एनआईए के अधिकारियों ने इंटेरोगेशन किया है. पूछताछ में जो जानकारी सामने आई है, उसको अन्य एजेंसियों से साझा किया जाएगा. पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों को अभी कई मामलों में लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करना बाकी है. बता दें, राजधानी जयपुर में लॉरेंस के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.