ETV Bharat / state

जयपुर की युवती से दिल्ली में गैंगरेप, बॉयफ्रेंड जॉब दिलाने के बहाने ले गया और दोस्तों के साथ मिलकर की दरिंदगी - Gangrape Case in Jaipur

जयपुर की युवती के साथ दिल्ली में गैंगरेप का मामला सामने आया है. बॉयफ्रेंड जॉब दिलाने के बहाने युवती को दिल्ली ले गया और जबर्दस्ती निकाह किया. इसके बाद युवती के साथ गैंगरेप कर वीडियो बना लिया. युवती ने मंगलवार को 6 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Gangrape with Jaipur girl in Delhi
जयपुर की युवती से दिल्ली में गैंगरेप
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 11:43 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की रहने वाली युवती से दिल्ली में गैंगरेप करने का मामला (Gangrape with Jaipur girl in Delhi) सामने आया है. बॉयफ्रेंड युवती को मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब दिलाने का झांसा देकर दिल्ली ले गया. वहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर जबरन निकाह किया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया. आरोपियों ने युवती के अश्लील वीडियो भी बना लिए. युवती ने जयपुर आने के बाद मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है.

ऐसे की दोस्ती- एसीपी झोटवाड़ा प्रमोद स्वामी के मुताबिक 19 वर्षीय युवती ने झोटवाड़ा थाने में 6 से अधिक युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है. युवती की रिपोर्ट के अनुसार उसे दिल्ली ले जाकर गैंगरेप किया गया. युवती जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. इस दौरान 37 वर्षीय मोहम्मद नदीम खान उसके आसपास चक्कर लगाता रहता था और दोस्ती करने के लिए दबाव बनाता था. इस दौरान आरोपी ने युवती के साथ दोस्ती कर बातचीत करना शुरू कर दिया. आरोपी ने युवती को दिल्ली की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब दिलाने का झांसा दिया.

पढ़ें- जयपुर में नाबालिग से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर भाई को भेजा...वायरल करने की धमकी

जबर्दस्ती निकाह किया- पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में बताया है कि 2 अगस्त 2022 को अल सुबह आरोपी नदीम उसे बहला-फुसलाकर अजमेर लेकर चला गया. घर से गायब होने पर युवती के परिजनों ने उसकी तलाश की और कहीं पर भी नहीं मिली तो झोटवाड़ा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. वहीं, एक दिन बाद नदीम युवती को अजमेर से दिल्ली लेकर चला गया. दिल्ली में युवक के जानकार और परिजन पहले से ही मौजूद थे, जहां पर आरोपी ने युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद उसी दिन देर रात काजी को फ्लैट पर बुलाकर युवती का नदीम के साथ निकाह करवा दिया. आरोपियों ने पहले से ही सब कुछ प्लान कर रखा था.

गैंगरेप कर बना लिया वीडियो- नशीला पदार्थ पिलाने के बाद युवती बेसुध हो गई. निकाह करने के बाद आरोपी नदीम ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. जब युवती को थोड़ा होश आया तो आरोपी ने उसे अश्लील वीडियो दिखाए. जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि अब हमारा निकाह हो चुका है. तेरी भलाई इसी में है कि तू यहीं पर रहें और सब कुछ भूल जा. मां बाप को भी दिमाग से निकाल दे और नौकरी की बात भी भूल जा. किसी को भी कुछ बताया तो अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.

पढ़ें- LSD का शिकार हो गई सुरभि, सुसाइड नोट में लिखा था- मैं सिर्फ खुश रहना चाहती हूं...

कई बार किया गैंगरेप- पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार निकाह करने के बाद भी लगातार आरोपी खाने पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने लगा. बेहोशी की हालत में आरोपी के साथ अन्य युवकों ने भी उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने कई बार जबरन गैंगरेप किया. पीड़िता ने आरोपी नदीम समेत 6 से अधिक युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

गुमशुदगी दर्ज होने पर दिल्ली पहुंची पुलिस- घर से लापता होने पर परिजनों ने युवती की तलाश की, कहीं पर नहीं मिलने पर झोटवाड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस उसे ढूंढते हुए दिल्ली पहुंच गई. लेकिन आरोपियों के डर के कारण युवती कुछ भी नहीं बोल पाई. साथ ही युवती ने पुलिस को जयपुन आने से भी मना कर दिया.

पढ़ें- महिला को शराब पिलाकर तीन लोगों ने किया दुष्कर्म, राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल सहित तीन गिरफ्तार

इसके बाद 18 सितंबर को पीड़िता का पिता बेटी को दिल्ली से वापस जयपुर लेकर आया. जैसे-जैसे पीड़िता का नशे का असर कम हुआ, तो उसने परिजनों को पूरा दर्द बताया. जयपुर आने के बाद पीड़िता ने मंगलवार को झोटवाड़ा थाने में करीब 6 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल, झोटवाड़ा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की रहने वाली युवती से दिल्ली में गैंगरेप करने का मामला (Gangrape with Jaipur girl in Delhi) सामने आया है. बॉयफ्रेंड युवती को मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब दिलाने का झांसा देकर दिल्ली ले गया. वहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर जबरन निकाह किया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया. आरोपियों ने युवती के अश्लील वीडियो भी बना लिए. युवती ने जयपुर आने के बाद मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है.

ऐसे की दोस्ती- एसीपी झोटवाड़ा प्रमोद स्वामी के मुताबिक 19 वर्षीय युवती ने झोटवाड़ा थाने में 6 से अधिक युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है. युवती की रिपोर्ट के अनुसार उसे दिल्ली ले जाकर गैंगरेप किया गया. युवती जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. इस दौरान 37 वर्षीय मोहम्मद नदीम खान उसके आसपास चक्कर लगाता रहता था और दोस्ती करने के लिए दबाव बनाता था. इस दौरान आरोपी ने युवती के साथ दोस्ती कर बातचीत करना शुरू कर दिया. आरोपी ने युवती को दिल्ली की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब दिलाने का झांसा दिया.

पढ़ें- जयपुर में नाबालिग से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर भाई को भेजा...वायरल करने की धमकी

जबर्दस्ती निकाह किया- पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में बताया है कि 2 अगस्त 2022 को अल सुबह आरोपी नदीम उसे बहला-फुसलाकर अजमेर लेकर चला गया. घर से गायब होने पर युवती के परिजनों ने उसकी तलाश की और कहीं पर भी नहीं मिली तो झोटवाड़ा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. वहीं, एक दिन बाद नदीम युवती को अजमेर से दिल्ली लेकर चला गया. दिल्ली में युवक के जानकार और परिजन पहले से ही मौजूद थे, जहां पर आरोपी ने युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद उसी दिन देर रात काजी को फ्लैट पर बुलाकर युवती का नदीम के साथ निकाह करवा दिया. आरोपियों ने पहले से ही सब कुछ प्लान कर रखा था.

गैंगरेप कर बना लिया वीडियो- नशीला पदार्थ पिलाने के बाद युवती बेसुध हो गई. निकाह करने के बाद आरोपी नदीम ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. जब युवती को थोड़ा होश आया तो आरोपी ने उसे अश्लील वीडियो दिखाए. जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि अब हमारा निकाह हो चुका है. तेरी भलाई इसी में है कि तू यहीं पर रहें और सब कुछ भूल जा. मां बाप को भी दिमाग से निकाल दे और नौकरी की बात भी भूल जा. किसी को भी कुछ बताया तो अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.

पढ़ें- LSD का शिकार हो गई सुरभि, सुसाइड नोट में लिखा था- मैं सिर्फ खुश रहना चाहती हूं...

कई बार किया गैंगरेप- पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार निकाह करने के बाद भी लगातार आरोपी खाने पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने लगा. बेहोशी की हालत में आरोपी के साथ अन्य युवकों ने भी उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने कई बार जबरन गैंगरेप किया. पीड़िता ने आरोपी नदीम समेत 6 से अधिक युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

गुमशुदगी दर्ज होने पर दिल्ली पहुंची पुलिस- घर से लापता होने पर परिजनों ने युवती की तलाश की, कहीं पर नहीं मिलने पर झोटवाड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस उसे ढूंढते हुए दिल्ली पहुंच गई. लेकिन आरोपियों के डर के कारण युवती कुछ भी नहीं बोल पाई. साथ ही युवती ने पुलिस को जयपुन आने से भी मना कर दिया.

पढ़ें- महिला को शराब पिलाकर तीन लोगों ने किया दुष्कर्म, राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल सहित तीन गिरफ्तार

इसके बाद 18 सितंबर को पीड़िता का पिता बेटी को दिल्ली से वापस जयपुर लेकर आया. जैसे-जैसे पीड़िता का नशे का असर कम हुआ, तो उसने परिजनों को पूरा दर्द बताया. जयपुर आने के बाद पीड़िता ने मंगलवार को झोटवाड़ा थाने में करीब 6 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल, झोटवाड़ा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.