जयपुर. राजधानी जयपुर में राह चलते लोगों से मोबाइल और बाइक लूटने वाली गैंग का प्रताप नगर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटे गए 15 मोबाइल और चार बाइक बरामद की है. वहीं, वारदात में शामिल चार नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, जिसमें कई और वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है.
जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि सांगानेर इलाके में सुनसान जगहों पर राह चलते लोगों से मोबाइल और बाइक लूटने की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रताप नगर थाना पुलिस ने सतजण्डा (गंगानगर) निवासी गिरधारी उर्फ संदीप उर्फ रॉकी नायक, मध्यप्रदेश के श्यारदा निवासी विक्की शर्मा, उत्तर प्रदेश के नंदना बहरपुर निवासी संजय नाई और जयपुर के कानपुरिया (तुंगा) निवासी रोहित राव को गिरफ्तार किया है. इन्होंने पूछताछ में दर्जनभर वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. साथ ही इनके कब्जे से लूटे गए 15 मोबाइल व दो बाइक और वारदात में प्रयुक्त दो अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ें - Loot Case in Jaipur: टक्कर मार युवक को नीचे गिराया, बाइक और मोबाइल लूट कर हुए फरार
जयपुर में किराए के फ्लैट में रहते थे आरोपी : पुलिस के अनुसार पकड़े गए चारों आरोपी जयपुर के बाहर के रहने वाले हैं और जयपुर के प्रताप नगर इलाके में किराए के फ्लैट में रहते हैं. गिरधारी कृष्णा अपार्टमेंट (प्रताप नगर सेक्टर-28), विक्की शर्मा वैष्णव टावर (मालपुरा गेट), संजय किशनपुरा कच्ची बस्ती और रोहित रावी अपार्टमेंट (प्रताप नगर सेक्टर-28) में किराए पर रहता है. इन्होंने प्रताप नगर थाना इलाके के साथ ही रामनगरिया और मुहाना थाना इलाके में भी वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.
अकेला देखकर लोगों को बनाते थे शिकार : पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपियों ने एक गिरोह बना रखा है. इस गिरोह में नाबालिग भी शामिल हैं. ये सुनसान इलाके में अकेले व्यक्ति को देखकर उसे रोकते हैं और फिर डरा-धमकाकर व मारपीट कर उनसे मोबाइल, पर्स, नकदी और बाइक लूटकर भाग जाते हैं.