जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज गुरुवार से जयपुर के बिड़ला सभागार में स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी ने बीते बुधवार को मानगढ़ में एक छात्रा को स्मार्टफोन सौंप कर इसकी शुरुआत की. पहले दौर में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्टफोन मिलेगा. इसके तहत 40 लाख महिलाओं-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे. साथ ही इस मौके पर ’डिजिटल सखी बुक’ लॉन्च की जाएगी.
स्मार्टफोन और सिम के लिए 6800 रुपए DBT के माध्यम से ई-वॉलेट में जमा किए जाएंगे. इसके अलावा सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को भी स्मार्टफोन मिलेंगे. उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं, विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं, 2022-23 में मनरेगा योजना में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखिया, 2022-23 में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखिया को भी स्मार्टफोन दिए जाएंगे.
फ्री मोबाइल के लिए आएगा SMS, रहिए अलर्टः स्मार्टफोन योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को शिविर में तिथिवार आमंत्रित करने के लिए प्रशासन उन्हें SMS से इत्तला देगा. साथ ही उन्हें एक पर्ची भी भेजी जाएगी. इसमें कैम्प की तारीख, जगह और जरूरी दस्तावेजों की सूची अंकित होगी. स्मार्टफोन लेने के लिए लाभार्थी को अपने साथ एक मोबाइल फोन लाना पड़ेगा. उस फोन में ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा. तभी नया मोबाइल दिया जाएगा.
पढ़ें: गहलोत सरकार को फ्री मोबाइल योजना से घेरेगी बीजेपी, फेल कार्ड किया तैयार, बनाई ये रणनीति
यह होगी प्रक्रिया सूचनाः प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि कैम्प में IGSY पोर्टल पर लाभार्थी का ई-केवाईसी किया जाएगा. पोर्टल पर जनाधार नंबर डालकर जानकारी सत्यापित की जाएगी. इसके बाद लाभार्थी के फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा और तीन तरह के फॉर्म प्रिंट करके उसे दिए जाएंगे. लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम और डाटा प्लान चयन करेगा.
फिर मोबाइल कंपनी कांउटर से मोबाइल फोन का चयन होगा. लाभार्थी फॉर्म को लेकर अंतिम काउंटर पर जाएगा, जहां फॉर्म की सूचनाओं और लाभार्थी के दस्तावेजों को स्कैन कर IGSY पोर्टल पर दर्ज और अपलोड करेंगे. यह प्रक्रिया पूरी होते ही लाभार्थी के ई-वॉलेट में सरकार 6800 रुपए जमा करेगी. लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6125 रुपए मोबाइल फोन, 675 रुपए सिम कार्ड और इंटरनेट डेटा प्लान के लिए जमा किए जाएंगे. इसके बाद अप्रैल 2024 और अप्रैल 2025 में भी इंटरनेट के लिए 900-900 रुपए जमा किए जाएंगे.
जरूरी होंगे यह दस्तावेज:
- जनाधार कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन
- अध्ययनरत छात्राओं को आईडी कार्ड/एनरोलमेंट कार्ड
- विधवा महिला को पीपीओ नंबर