जयपुर. राजधानी जयपुर में अमेरिकी डॉलर देने का लालच देकर एक दुकानदार के साथ लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. शातिर महिला ने दुकानदार को अमेरिकी डॉलर देने का लालच देकर बुलाया और उससे ढाई लाख रुपए ले लिए. बदले में जो बैग उसने दुकानदार को दिया, उसमें डॉलर नहीं थे. जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता, आरोपी महिला रुपए से भरा बैग लेकर भाग गई. उसे काफी तलाश के बाद भी महिला का सुराग नहीं मिला, तो वह पुलिस के पास पहुंचा और थाने में मामला दर्ज करवाया.
मालपुरा गेट थाना प्रभारी सतीश चंद ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर निवासी लालचंद सैनी ने रिपोर्ट दी है. इसमें उसने बताया कि वह जयसिंहपुरा खोर में जनरल स्टोर चलाता है. तीन-चार दिन पहले उसे एक महिला दुकान पर आकर मिली थी. उसने उसे खुद का नाम सलमा बताया और कहा कि वह अपने भाई से मिलने जयसिंहपुराखोर आई है. उसने उसे बताया कि वह सांगानेर में रहती है और कई बड़े घरों में घरेलू काम करती है. एक घर में काम के दौरान उसे बड़ी संख्या में अमेरिकी डॉलर मिले हैं. नमूने के तौर पर उसने एक डॉलर ना नोट भी उसे दिखाया. खुद को सलमा बताने वाली महिला ने लालचंद से कहा कि उसे भारतीय रुपए चाहिए. बातों-बातों में उसने लालचंद को डॉलर लेकर रुपए देने के लिए राजी कर लिया.
पढ़ेंः डॉलर का झांसा देकर ठगी करने की वारदात का महज 3 घंटे में पर्दाफाश, तीन शातिर ठग गिरफ्तार
ढाई लाख रुपए लेकर बुलाया सांगानेरः लालचंद ने रिपोर्ट में बताया कि वह महिला उस दिन उसके मोबाइल नंबर लेकर चली गई. फिर शनिवार को उसके पास महिला का कॉल आया. उसने डॉलर के बदले ढाई लाख रुपए मांगे और रुपए लेकर सांगानेर इलाके में बुलाया. वह एक बैग में ढाई लाख रुपए लेकर उससे मिलने गया. निर्धारित जगह पहुंचने पर वह महिला मिली और ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर उसे एक दूसरा बैग दिया और कहा कि इसमें डॉलर हैं. लालचंद जैसे ही बैग चेक करने लगा, तो उसमें डॉलर नहीं थे. इसी दरम्यान वह महिला उसका ढाई लाख रुपए रुपए भरा बैग लेकर भाग गई. उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. काफी तलाश के बाद भी जब महिला का सुराग नहीं मिला, तो वह थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया.