ETV Bharat / state

जयपुर के ठग ने की लद्दाख के व्यक्ति से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 21 लाख की ठगी - इन्वेस्टमेंट के नाम पर 21 लाख की ठगी

जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में एक ठग ने लद्दाख के एक व्यक्ति से 21 लाख रुपए की ठगी कर ली. आरोपी ने निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया (Fraud of Rs 21 lakh in the name of high return) था. पीड़ित के अनुसार उसे हर माह पैसे देने का एग्रीमेंट भी साइन किया था. हालांकि आरोपी ने उन्हें कोई पैसा नहीं दिया और पैसे वापस मांगने पर जान पहचान बता इनकार कर दिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Fraud of Rs 21 lakh in the name of high return with a man from ladakh in Jaipur
जयपुर के ठग ने की लद्दाख के व्यक्ति से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 21 लाख की ठगी
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 5:54 PM IST

जयपुर. राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में एक ठग ने लद्दाख के एक व्यक्ति को इन्वेस्टमेंट से मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दे 21 लाख रुपए की ठगी कर (Fraud of Rs 21 lakh in the name of high return) ली. पुलिस ने दीपक अग्रवाल नाम के व्यक्ति के खिलाफ ठगी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. पीड़ित का दावा है कि उसके जैसे दर्जनों लोग हैं और यह सिर्फ 21 लाख रुपए की ठगी ना होकर करोड़ों रुपयों की ठगी का केस है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. वैशाली नगर थानाधिकारी शिवनारायण ने बताया कि लद्दाख निवासी 55 वर्षीय ताशी वांगिल ने पुलिस को बताया कि वह लेह लद्दाख के रहने वाले हैं. कुछ महीनों पहले जयपुर में वैशाली नगर में काम करने वाले दीपक अग्रवाल से बातचीत हुई. दीपक ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर पूरा प्लान किया और लोगों को फंसाना शुरु किया. उसने कहा कि वह खुद पुलिस में अफसर था और नौकरी छोड़कर आया है ताकि बिजनेस कर सके.

पढ़ें: जोधपुर: 16 करोड़ की ऑनलाइन ठगी मामला, पुलिस ने पकड़े 2 आरोपी...चौंकाने वाला खुलासा

इस तरह से दिया झांसा: इसके बाद दीपक ने मार्केट में रुपए इनवेस्ट करने और उसके बाद कई गुना प्रॉफिट देने की बात कही. यहां तक कि हर महीने रुपए देने तक का एग्रीमेंट तक किया गया. ताशी वांगिल ने पुलिस को बताया कि एक बार भी पैसा नहीं आया, जो कमिटमेंट थे सब झूठे निकले. जब दीपक से रुपया वापस मांगा तो रुपया लौटाने की बात सुनकर दीपक भड़क गया. उसने कुछ चैक दिए जो बाउंस हो गए.

पढ़ें: ट्रांसफर और बेटे की सरकारी नौकरी का झांसा दे रोडवेज अधिकारी से 77 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

ताशी वांगिल ने पुलिस को बताया कि जब रुपयों के लिए दबाव बनाया तो दीपक अग्रवाल ने धमका दिया. कहा कि पुलिस अफसर मेरे जानकार हैं, मेरे दोस्त हैं और मेरे परिवार में कई लोग जज हैं. इसके बाद दीपक ने धमकी देते हुए राशि वापस लौटाने से साफ इनकार कर दिया. ऐसे में अब ताशी वांगिल ने वैशाली नगर पुलिस को सूचना दी और अब पुलिस ने केस दर्ज किया है.

जयपुर. राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में एक ठग ने लद्दाख के एक व्यक्ति को इन्वेस्टमेंट से मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दे 21 लाख रुपए की ठगी कर (Fraud of Rs 21 lakh in the name of high return) ली. पुलिस ने दीपक अग्रवाल नाम के व्यक्ति के खिलाफ ठगी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. पीड़ित का दावा है कि उसके जैसे दर्जनों लोग हैं और यह सिर्फ 21 लाख रुपए की ठगी ना होकर करोड़ों रुपयों की ठगी का केस है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. वैशाली नगर थानाधिकारी शिवनारायण ने बताया कि लद्दाख निवासी 55 वर्षीय ताशी वांगिल ने पुलिस को बताया कि वह लेह लद्दाख के रहने वाले हैं. कुछ महीनों पहले जयपुर में वैशाली नगर में काम करने वाले दीपक अग्रवाल से बातचीत हुई. दीपक ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर पूरा प्लान किया और लोगों को फंसाना शुरु किया. उसने कहा कि वह खुद पुलिस में अफसर था और नौकरी छोड़कर आया है ताकि बिजनेस कर सके.

पढ़ें: जोधपुर: 16 करोड़ की ऑनलाइन ठगी मामला, पुलिस ने पकड़े 2 आरोपी...चौंकाने वाला खुलासा

इस तरह से दिया झांसा: इसके बाद दीपक ने मार्केट में रुपए इनवेस्ट करने और उसके बाद कई गुना प्रॉफिट देने की बात कही. यहां तक कि हर महीने रुपए देने तक का एग्रीमेंट तक किया गया. ताशी वांगिल ने पुलिस को बताया कि एक बार भी पैसा नहीं आया, जो कमिटमेंट थे सब झूठे निकले. जब दीपक से रुपया वापस मांगा तो रुपया लौटाने की बात सुनकर दीपक भड़क गया. उसने कुछ चैक दिए जो बाउंस हो गए.

पढ़ें: ट्रांसफर और बेटे की सरकारी नौकरी का झांसा दे रोडवेज अधिकारी से 77 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

ताशी वांगिल ने पुलिस को बताया कि जब रुपयों के लिए दबाव बनाया तो दीपक अग्रवाल ने धमका दिया. कहा कि पुलिस अफसर मेरे जानकार हैं, मेरे दोस्त हैं और मेरे परिवार में कई लोग जज हैं. इसके बाद दीपक ने धमकी देते हुए राशि वापस लौटाने से साफ इनकार कर दिया. ऐसे में अब ताशी वांगिल ने वैशाली नगर पुलिस को सूचना दी और अब पुलिस ने केस दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.