ETV Bharat / state

जयपुर: स्मैक और 38 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार - राजस्थान की ताजा खबरें

राजधानी की कालवाड़ थाना पुलिस की सहायता से सीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 80 लाख की 37 मिली ग्राम स्मैक बरामद की है. इसके साथ ही 15 लाख रुपये कीमत का करीब 38 किलो गांजा भी बरामद किया है. पुलिस ने चार अंतराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है.

four smugglers arrested, Four smugglers arrested in jaipur, smugglers arrested with smack
स्मैक और 38 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 9:42 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन क्लीन स्वीप में नशीले मादक पदार्थों पर एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांबा के निर्देशन में क्राइम डीसीपी सुलेश चौधरी के नेतृत्व सीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की गई. सीएसटी टीम के निरीक्षक खलील अहमद के सुपर विजन में करधनी उप निरीक्षक राजेंद्र यादव कालवाड उप निरीक्षक तेजपाल सैनी दोनों थानों की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई की गई.

चारों आरोपियों के साथ 38 किलो गांजा एक लोडिंग गाड़ी और 37 मिली ग्राम स्मैक बरामद कर जप्त की गई. वहीं एडीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि आरोपी रवि मीणा ने एक लोडिंग गाड़ी अपने गांव से 25 हजार रुपए माह किराए पर ले रखी थी.

आोरोपी गाड़ी को मॉडिफाइड कराके मादक पदार्थों के लिए लोडिंग गाड़ी के अंदर गुप्त जगह बना रखी थी. मादक पदार्थ को दो साथियों के साथ सड़क मार्ग से उड़ीसा भेज दिया और आरोपी खुद वहां से लोडिंग गाड़ी के अंदर गांजा भरवा कर खुद जयपुर हवाई जहाज से आ गया.

ये भी पढ़ें: बजरी समस्या से जूझ रहे प्रदेशवासियों को मिलेगी राहत, गेम चेंजर साबित होगी एम-सैंड नीति: CM गहलोत

पकड़े गए आरोपियों में राजू सोलंकी पूर्व में भी डोडा पोस्त अफीम मादक पदार्थों के मामले में पंजाब में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी 4 साल की जेल भी काट चुका है. वहीं सीएसटी टीम कालवाड़ पुलिस की सहायता से मुखबिर की सूचना पर आरोपी युसूफ खान को गिरफ्तार किया है आरोपी मध्य प्रदेश का कहने वाला है.

कालवाड़ (जयपुर). कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन क्लीन स्वीप में नशीले मादक पदार्थों पर एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांबा के निर्देशन में क्राइम डीसीपी सुलेश चौधरी के नेतृत्व सीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की गई. सीएसटी टीम के निरीक्षक खलील अहमद के सुपर विजन में करधनी उप निरीक्षक राजेंद्र यादव कालवाड उप निरीक्षक तेजपाल सैनी दोनों थानों की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई की गई.

चारों आरोपियों के साथ 38 किलो गांजा एक लोडिंग गाड़ी और 37 मिली ग्राम स्मैक बरामद कर जप्त की गई. वहीं एडीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि आरोपी रवि मीणा ने एक लोडिंग गाड़ी अपने गांव से 25 हजार रुपए माह किराए पर ले रखी थी.

आोरोपी गाड़ी को मॉडिफाइड कराके मादक पदार्थों के लिए लोडिंग गाड़ी के अंदर गुप्त जगह बना रखी थी. मादक पदार्थ को दो साथियों के साथ सड़क मार्ग से उड़ीसा भेज दिया और आरोपी खुद वहां से लोडिंग गाड़ी के अंदर गांजा भरवा कर खुद जयपुर हवाई जहाज से आ गया.

ये भी पढ़ें: बजरी समस्या से जूझ रहे प्रदेशवासियों को मिलेगी राहत, गेम चेंजर साबित होगी एम-सैंड नीति: CM गहलोत

पकड़े गए आरोपियों में राजू सोलंकी पूर्व में भी डोडा पोस्त अफीम मादक पदार्थों के मामले में पंजाब में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी 4 साल की जेल भी काट चुका है. वहीं सीएसटी टीम कालवाड़ पुलिस की सहायता से मुखबिर की सूचना पर आरोपी युसूफ खान को गिरफ्तार किया है आरोपी मध्य प्रदेश का कहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.