कालवाड़ (जयपुर). कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन क्लीन स्वीप में नशीले मादक पदार्थों पर एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांबा के निर्देशन में क्राइम डीसीपी सुलेश चौधरी के नेतृत्व सीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की गई. सीएसटी टीम के निरीक्षक खलील अहमद के सुपर विजन में करधनी उप निरीक्षक राजेंद्र यादव कालवाड उप निरीक्षक तेजपाल सैनी दोनों थानों की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई की गई.
चारों आरोपियों के साथ 38 किलो गांजा एक लोडिंग गाड़ी और 37 मिली ग्राम स्मैक बरामद कर जप्त की गई. वहीं एडीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि आरोपी रवि मीणा ने एक लोडिंग गाड़ी अपने गांव से 25 हजार रुपए माह किराए पर ले रखी थी.
आोरोपी गाड़ी को मॉडिफाइड कराके मादक पदार्थों के लिए लोडिंग गाड़ी के अंदर गुप्त जगह बना रखी थी. मादक पदार्थ को दो साथियों के साथ सड़क मार्ग से उड़ीसा भेज दिया और आरोपी खुद वहां से लोडिंग गाड़ी के अंदर गांजा भरवा कर खुद जयपुर हवाई जहाज से आ गया.
ये भी पढ़ें: बजरी समस्या से जूझ रहे प्रदेशवासियों को मिलेगी राहत, गेम चेंजर साबित होगी एम-सैंड नीति: CM गहलोत
पकड़े गए आरोपियों में राजू सोलंकी पूर्व में भी डोडा पोस्त अफीम मादक पदार्थों के मामले में पंजाब में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी 4 साल की जेल भी काट चुका है. वहीं सीएसटी टीम कालवाड़ पुलिस की सहायता से मुखबिर की सूचना पर आरोपी युसूफ खान को गिरफ्तार किया है आरोपी मध्य प्रदेश का कहने वाला है.