जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 21 और 22 अप्रैल को राजस्थान के दौरे पर आएंगे और इस दौरान 4 लोकसभा सीटों पर चुनावी सभाओं को संबोधित भी करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रदेश भाजपा नेतृत्व को इसकी अनुमति भी मिल गई है आगामी 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा होगी तो वहीं दूसरे दिन यानी 22 अप्रैल को उदयपुर और जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
चित्तौड़गढ़ में भाजपा सांसद और प्रत्याशी सीपी जोशी हैं तो वहीं बांसवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी कनक मल कटारा के लिए वे वोट की अपील करते नजर आएंगे. इसी तरह 22 अप्रैल को उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन लाल मीणा और जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट मांगते नजर आएंगे.