जयपुर. राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती मांगने वाले चार बदमाशों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी को कॉल कर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. गलता गेट थाना पुलिस और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फिरौती मांगने वाले आरोपी हरेंद्र उर्फ हरी खुड़ीवाल, रूपेश कुमार, राजू नोगिया और नीरज गिरि को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी हरेंद्र उर्फ हरी 007 गैंग का सरगना है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि लॉरेंस गैंग के नाम पर धमकाने और फिरौती मांगने वाले बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने कपड़े के दुकानदार को कॉल कर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. फिरौती की रकम नहीं देने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी बदमाशों ने दी थी.
पढ़ें. श्रीगंगानगर में पुलिस ने लॉरेन्स गैंग के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
लॉरेंस गैंग का सदस्य बताकर मांगी थी फिरौती
कैलाश विश्नोई ने बताया कि 7 अप्रैल को बापू बाजार में दूल्हा हाउस के नाम से कपड़े की दुकान चलाने वाले कारोबारी लाल कुमार ने मामला दर्ज करवाया था कि बदमाशों ने उसे कॉल कर खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया और दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. फिरौती नहीं देने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस पर पुलिस ने नागौर के मूंडवा निवासी हरेंद्र उर्फ हरि खुड़ीवाल, बिहार के अमेठा निवासी रूपेश कुमार, गुजरात के गांधीधाम निवासी राजू उर्फ कालू भाई नोगिया और नीरज गिरि को गिरफ्तार किया है.
व्यापारी के बारे में जानते थे बदमाश
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी 007 के नाम से गैंग चलाते हैं. हरेंद्र उर्फ हरी और रूपेश गैंग के सरगना हैं. रूपेश ने रूपेश विश्नोई बताकर फेसबुक आईडी बना रखी है. रुपेश कुमार बिहार का रहने वाला है. रूपेश कुमार उर्फ रुपेश बिश्नोई गांधीधाम में राजू नाोगिया नाम के व्यक्ति के पास मोटर ठीक करने का काम करता था. राजू नोगिया की गांधीधाम में मोटर पार्ट्स की दुकान है औऱ वह भी बिहार का निवासी है.
पीड़ित कपड़ा व्यवसायी लाल कुमार को आरोपी राजू नोगिया अच्छी तरह से जानता था. वह भी उसी गांव के पास का रहने वाला है. आरोपी राजू नोगिया के एक रिश्तेदार को अभी कुछ दिन पहले कैंसर की बीमारी हुई थी. तब वह अपने रिश्तेदार साथ कपड़ा कारोबारी लाल कुमार से मिला था. आरोपी जान गए थे कि कारोबारी लाल कुमार जयपुर में कपड़े का बड़ा व्यवसाय करता है और मोटी कमाई भी करता है.
पढ़ें. व्यापारी का अपहरण कर धमकी... डेढ़ करोड़ रुपये दो, वरना लॉरेंस गैंग के हवाले कर देंगे
रूपेश कुमार का जीजा नीरज कुमार भी राजू नोगिया की मोटरपार्ट्स की दुकान में काम करता था. गांधीधाम में राजू नोगिया ने फिरौती मांगने के लिए एक सिम रूपेश कुमार को इस्तेमाल के लिए दिया था. रूपेश कुमार उर्फ रूपेश विश्नोई ने अपने फेसबुक पर हरेंद्र नाम के व्यक्ति को दोस्त बना रखा था जो इस साजिश में शामिल था. पहला कॉल रूपेश कुमार ने पीड़ित कारोबारी लाल कुमार को किया फिर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. दूसरा कॉल हरेंद्र ने किया था.
बदमाशों के लॉरेंस गैंग से नहीं है संपर्क
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि फिरौती मांगने के लिए लाल कुमार को लॉरेंस गैंग के नाम से फोन कर धमकी दी गई थी. बदमाशों का लॉरेंस गैंग से कोई संपर्क नहीं है. इन दिनों लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी देने के कई प्रकरण चल रहे थे. इसलिए बदमाशों ने भी व्यापारी से फिरौती मांगने के लिए लॉरेंस गैंग के नाम का इस्तेमाल किया था. फ़िलहाल पुलिस आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है.