ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई : जयपुर के हरमाड़ा में सट्टेबाजी का दांव लगा रहे चार आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ का हिसाब-किताब बरामद

राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप, कार और अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं.

Harmara news, accused arrested for betting in IPL, Harmara police
हरमाड़ा में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे चार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 1:07 PM IST

हरमाड़ा (जयपुर). राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने शनिवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरमाड़ा के बड़ पीपली में एक फ्लैट की दसवीं मंजिल पर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से अटैची में लगे 27 मोबाइल, लैपटॉप, 2 कार और अन्य उपकरण भी बरामद कर लिए हैं.

थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप ने बताया कि आरोपी हिमांशु शर्मा सीकर, दिनेश शर्मा सीकर, श्रीमाधोपुर निवासी नवल सैनी और चौमूं निवासी शहजाद हुसैन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 2 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं. इसके अलावा आरोपियों के पास से डेढ करोड़ के हिसाब-किताब की डायरियां मिली हैं.

यह भी पढ़ें- जयपुर ACB की कार्रवाई, MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और JEN 49 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

आरोपियों के तार शेखावाटी के अलावा अन्य प्रदेशों से भी जुड़े हुए हैं. एसीपी राजेन्द्र सिंह निर्वाण के मुताबिक डेढ़ माह से सट्टे का कारोबार चल रहा था. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

हरमाड़ा (जयपुर). राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने शनिवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरमाड़ा के बड़ पीपली में एक फ्लैट की दसवीं मंजिल पर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से अटैची में लगे 27 मोबाइल, लैपटॉप, 2 कार और अन्य उपकरण भी बरामद कर लिए हैं.

थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप ने बताया कि आरोपी हिमांशु शर्मा सीकर, दिनेश शर्मा सीकर, श्रीमाधोपुर निवासी नवल सैनी और चौमूं निवासी शहजाद हुसैन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 2 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं. इसके अलावा आरोपियों के पास से डेढ करोड़ के हिसाब-किताब की डायरियां मिली हैं.

यह भी पढ़ें- जयपुर ACB की कार्रवाई, MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और JEN 49 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

आरोपियों के तार शेखावाटी के अलावा अन्य प्रदेशों से भी जुड़े हुए हैं. एसीपी राजेन्द्र सिंह निर्वाण के मुताबिक डेढ़ माह से सट्टे का कारोबार चल रहा था. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

Last Updated : Oct 25, 2020, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.