जयपुर. राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार ने राज्यपाल के अभिभाषण में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर मिथ्यारोप लगाए हैं, जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस की योजनाओं की चर्चा और सराहना पूरे देश में हुई है.
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ''पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाएं ऐसी रहीं, जिनकी चर्चा और सराहना प्रदेश ही नहीं पूरे देश में हुई. आमजन और कई विशेषज्ञों का तो यह मत है कि इन योजनाओं को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए. नई सरकार का कर्तव्य है कि इन योजनाओं का और बेहतर ढंग से जनता को लाभ पहुंचाए और राज्यपाल महोदय के अभिभाषण के माध्यम से अपना विजन जनता के सामने रखे. ऐसा करने की बजाय सरकार ने राज्यपाल से अभिभाषण में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर मिथ्यारोप पढ़वा दिए. यह उचित नहीं है. ऐसे कृत्य जनता के सामने इस नई सरकार की सोच को उजागर कर रहे हैं.''
-
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाएं ऐसी रहीं जिनकी चर्चा और सराहना प्रदेश ही नहीं पूरे देश में हुई। आमजन और कई विशेषज्ञों का तो यह मत है कि इन योजनाओं को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। नई सरकार का कर्तव्य है कि इन योजनाओं का और बेहतर ढंग से जनता को लाभ पहुंचाए और राज्यपाल…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 19, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाएं ऐसी रहीं जिनकी चर्चा और सराहना प्रदेश ही नहीं पूरे देश में हुई। आमजन और कई विशेषज्ञों का तो यह मत है कि इन योजनाओं को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। नई सरकार का कर्तव्य है कि इन योजनाओं का और बेहतर ढंग से जनता को लाभ पहुंचाए और राज्यपाल…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 19, 2024पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाएं ऐसी रहीं जिनकी चर्चा और सराहना प्रदेश ही नहीं पूरे देश में हुई। आमजन और कई विशेषज्ञों का तो यह मत है कि इन योजनाओं को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। नई सरकार का कर्तव्य है कि इन योजनाओं का और बेहतर ढंग से जनता को लाभ पहुंचाए और राज्यपाल…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 19, 2024
इसे भी पढ़ें - हंगामे के साथ हुआ 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज, सदन में RPSC को भंग करने को लेकर वेल में कूदे हनुमान बेनीवाल
चिरंजीवी और अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का होगा रिव्यू : राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को विधानसभा में अपने अभिभाषण में कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा. हालांकि, इस अभिभाषण में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर सवाल उठाते हुए उनकी समीक्षा की बात कही गई है.