जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने आरएसएस और बीजेपी पर दंगे भड़काने का आरोप लगाया है. गहलोत के इस बयान के बाद बीजेपी पूरी तरह से आक्रामक है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत के बयान पलटवार करते हुए कहा कि पर्दे के पीछे रह कर आग लगाने का काम कांग्रेस का है, संघ और भाजपा का काम तो आग बुझाने का है . हिंदुत्व सब धर्मों का आदर करने वाली संस्कृति है, जिसके प्रवाह को न गहलोत रोक सकते हैं न कांग्रेस.
आरएसएस और भाजपा को कोसने से बाज आएंः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि मुख्यमंत्री आरएसएस और भाजपा को कोसने से बाज आएं. प्रदेश में दंगे आरएसएस और भाजपा नहीं, अशोक गहलोत की तुष्टिकरण नीति करवाती है. जितनी भी सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं, उनके पीछे कांग्रेस की वोटों की राजनीति है. पर्दे के पीछे रह कर आग लगाने का काम कांग्रेस का है. उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा तो कांग्रेस की लगाई आग को बुझाती है. वसुंधरा राजे ने कहा कि आए दिन संघ के खिलाफ एक ही राह अलापने वाले सीएम गहलोत शायद भूल गए कि देश की आजादी के समय जब पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर सीमा लांघने की कोशिश की तो सैनिकों के साथ संघ के स्वयंसेवकों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए प्राण दिए थे.
हिंदुत्व को ललकारने की गलती नहीं करेंः वसुंधरा राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार हिंदुत्व को ललकारने की गलती नहीं करें, क्योंकि हिंदुत्व कोई एजेंडा नहीं, 36 की 36 कौमों और सब धर्मों का आदर करने वाली संस्कृति है, जिसके प्रवाह को न वो रोक सकते हैं और न उनकी कांग्रेस. उन्होंने कहा कि जिस संघ को लेकर उनकी नींद उड़ी हुई है , उसके स्वयं सेवक 1962 के युद्ध में सेना की मदद के लिए सीमा पर पहुंचे थे. फलस्वरूप पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1963 की गणतंत्र दिवस परेड में संघ को शामिल किया था. सीएम को पता होना चाहिए कश्मीर विलय के समय जब पाकिस्तानी सेना भेष बदल कर हमारी सीमा में घुस रही थी तब सरदार पटेल तथा 1965 में पाकिस्तान से युद्ध के समय लालबहादुर शास्त्री ने संघ से मदद मांगी थी. संघ ने जान हथेली पर रख कर सहयोग किया था. वह कोई और नहीं संघ ही था, जिसने दादरा , नगर हवेली और गोवा को पुर्तगालियों के कब्जे से मुक्त कराकर, वहा भारत का झंडा फहराया था.
यह कहा था सीएम गहलोत नेः बता दें कि बुधवार को सीएम अशोक गहलोत ने जालोर में बीपरजॉय तूफान से प्रभावित पीड़तों से मुलाकात के दौरान कहा था कि आरएसएस और बीजेपी दंगे भड़काने का काम कर रही हैं. राजस्थान में बीजेपी हिंदुत्व के एजेंडे पर जो काम कर रही है, उसे हम नहीं पनपने देंगे. राजस्थान में सर्व धर्म का सम्मान है. उन्होंने कहा कि बीजेपी गाय को लेकर सिर्फ राजनीति करती है, जबकि गाय की सेवा हमेशा से कांग्रेस करती आई है. हम गायों के नाम पर वोट की बात नहीं करते हैं, तो क्या हम हिंदू नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि जो राम मंदिर के लिए हिंदू बन गए, जबकि ओरिजिनल में हिंदू है ही नहीं.