बस्सी (जयपुर). बस्सी-आगरा रोड स्थित सूर्या सिटी में 9 दिन बीत जाने के बाद भी सिल्वन पार्क के जंगल से निकलकर आने वाला पैंथर वन विभाग की पकड़ से दूर है. फॉरेस्ट गार्ड ने बताया कि शुक्रवार शाम 5 बजे से शनिवार अल सुबह 4 बजे तक स्थानीय लोगों के साथ सूर्या सिटी सहित पार्क के आसपास पहरा दिया गया. इस दौरान सिल्वन पार्क सहित कैम्बे गोल्फ सड़क किनारे पैंथर के बच्चे बैठे नजर आए, लेकिन पेंथर का सुराग नहीं लगा.
वन विभाग कर्मचारियों का कहना हैं कि शुक्रवार रात दो अलग-अलग टीमों ने क्षेत्र में गश्त किया. इस दौरान सिल्वन पार्क व कैम्बे गोल्फ के पास जंगल में पैंथर के बच्चे देखे गए. सूर्या सिटी में लगातार पैंथर के मूवमेंट होने के चलते स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जल्द पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए चेताया था. बाबजूद इसके पैंथर पकड़ से दूर है. इसके चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. वन कर्मियों का कहना है कि पैंथर का फेवरेट भोजन कुत्ते का मास हैं, ऐसे में कुत्ते का शिकार करने के लिए पैंथर सूर्या सिटी में घुस जाते हैं.
पढ़ें. Panther Spotted in Bassi : सूर्या सिटी में 2 पैंथर का मूवमेंट, लोगों में दहशत का माहौल
वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया : रेंजर भगवान सहाय चौधरी के नेतृत्व में अन्य वनकर्मियों ने सिल्वन पार्क के जंगल में पैंथर के ठिकानों की तलाश के लिए गश्त की गई. साथ ही पहले से रखे हुए पिंजरों की जगह को बदला गया है.