जयपुर. जिले के बांसखो कस्बे में स्व. विमला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट संस्थान की ओर से 1 मई से प्रतापनगर जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल व महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना पीड़ित मरीजों और उनके परिवार के लिए रोज करीब 200 पैकेट भोजन की व्यवस्था की जा रही है, जो कि इनके घर पर ही भोजन के पैकेट तैयार करके जयपुर प्रताप नगर आरयूएचएस हॉस्पिटल व महात्मा गांधी अस्पताल में भोजन के पैकेट वितरित करते हैं.
पढ़ें- बीकानेर के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 3 मरीजों की मौत, प्रशासन ने नकारा
इस दौरान महात्मा गांधी अस्पताल के पास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. ट्रस्ट के संरक्षक प्रकाश चंद जैन, ट्रस्टी कमलेश कुमार, दिनेश कुमार, सरोज देवी, हेमलता, नितेश, शैलेश, स्वाति जैन, इनके परिवार के सदस्य सभी के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई और सभी को कोविड 19 की पालना के साथ भोजन वितरित किए. जब तक हमारी सेवाएं चालू हैं, तब तक यह सेवाएं जारी रहेगी. यह जानकारी दिनेश कुमार जैन ने दी.