चौमूं (जयपुर). सामोद कस्बे में देर रात को पंचमुखी हनुमान जी की पहाड़ियों में आग लग गई. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया था. आग इतनी भीषण थी कि 5 किमी दूर तक लपटें दिखाई दे रही थी. वहीं करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों के सहयोग से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
पंचमुखी हनुमान जी की पहाड़ियों पर आग लगने के कारण से तकरीबन 2 किलोमीटर के इलाके में घास-फूस जलकर खाक हो गया. फायर अधिकारी सुरेश यादव की मानें तो हर साल पहाड़ी पर इसी तरह से अक्टूबर महीने में आग लगने की घटना होती है. पहले भी पहाड़ी पर इस तरह की आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं. पहाड़ी पर लापल घास होने के चलते छोटी सी चिंगारी से ही आग फैल जाती है. लापल घास आग को जल्दी पकड़ती है.
पढ़ेंः अलवर: बंद पड़े टॉकीज के बेसमेंट में लगी आग, 3 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
वन अधिकारी ने बताया कि बीटर प्रणाली के तहत आग को बुझाया गया है. इसके तहत गीली लकड़ियों और गीली बोरी से आग को पीट-पीटकर बुझाया जाता है. पहाड़ पर पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण से दमकल कर्मियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 1 किलोमीटर के इलाके में पेड़ पर घास फूस और वनस्पति जलकर खाक हो गई. वहीं मामले की सूचना मिलने पर सामोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि, आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है.
वहीं वन विभाग के अधिकारी बुधवार की सुबह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह की कोई हानि नहीं हुई है, केवल घास फूस जलकर खाक हुआ है.