कालवाड़ (जयपुर). जिले के कालवाड़ थाना क्षेत्र के राम कुटिया के पास ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी बताया कि रविवार दोपहर क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली. जिस पर कालवाड़ पुलिस मय जाप्ता पहुंचा.
वहीं, पूछताछ में बताया गया कि फैक्ट्री में पुराने ट्रांसफार्मर रखें हुए थे. वहीं पास ही लकड़ी का फर्नीचर और कचरा पड़ा होने की वजह से अचानक चिंगारी उछल कर बिखरे ट्रांसफार्मर के आयल में आग लग गई. वहीं देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया करीब 4 किलोमीटर दूर तक आग की लपटे उठती देखी समय पर फायरबिग्रेड नहीं पहुंचने से काफी नुकसान की आंशका बताई गई.
घटना के बाद लोगों ने पानी के टैंकरों से पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. करीब एक घंटे बाद करीब 8 फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया मोके पर हैड कांस्टेबल दिपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि फैक्ट्री ट्रांसफार्मर में बेलडीग का काम होने की वजह से चिंगारी उछल कर आयल के ट्रांसफार्मर में अचानक आग पकड़ ली कर्मचारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने बडा रुप धारण कर लिया और पास पड़े ट्रांसफार्मर में आग पकड़ ली.