कालवाड़ (जयपुर). बिंदायका इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार शाम अचानक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना मिलने पर बिंदायका चौकी से सब इंस्पेक्टर महीराम विश्नोई जाप्ते के साथ पहुंचे. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग भीषण होने की वजह से काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद दमकल की दूसरी गाड़ियों को भी बुलाया गया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
बिंदायका फायर स्टेशन के प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि जयपुर के तिलक नगर निवासी सिद्धार्थ अग्रवाल कि यहां बिंदायका में कपड़ा फैक्ट्री है. अन्य व्यक्ति ने फायर स्टेशन पर सूचना दी कि फैक्ट्री में आग लग गई है. फायर स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बेसमेंट में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग भीषण होने की वजह से बुझाया नहीं जा सका. इसके बाद बेसमेंट के शीशे तोड़कर दमकल ने आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें : बीकानेर में सड़क हादसे के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, देखें Video
फैक्ट्री के मैनेजर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी उछलकर कपड़ों के कच्चे माल पर गिर गई थी, जिसकी वजह से यह आग लगी. आग लगने के समय पर फैक्ट्री में 12 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.