ETV Bharat / state

Plane Crash: मुरैना में फाइटर जेट क्रैश, जानें क्यों नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला - ETV bharat Rajasthan

मध्यप्रदेश के मुरैना में एक बार फिर फाइटर जेट्स क्रैश हो (Fighter jet crash in Bharatpur and Morena) गए. लेकिन ये कोई पहला वाकया नहीं है. इससे पहले भी राजस्थान समेत देश के दूसरे राज्यों में फाइटर जेट्स क्रैश होते रहे हैं.

Plane Crash
Plane Crash
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 2:23 PM IST

जयपुर. शनिवार का दिन वायुसेना के लिए अच्छा नहीं रहा. आज महज कुछ घंटों के भीतर 2 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इसमें भरतपुर के उच्चैन एक व मध्यप्रदेश के मुरैना में दो विमान क्रैश हो गए. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन फिलहाल तक इस हादसे में मरने वालों व जख्मियों की सटीक कोई भी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन इससे पहले भी कई विमान क्रैश हो चुके हैं. चलिए आज हम आपको मिग विमानों के बारे में बताते हैं. एक जमाने में इस विमान को भारतीय वायु सेना की रीढ़ माना जाता था, लेकिन आज ये विमान न तो युद्ध के लिए और न ही उड़ान के लिए ही फिट हैं.

1960 से मिग का हो रहा इस्तेमाल: वायुसेना में 1960 से ही मिग-21 विमानों का इस्तेमाल हो रहा है. पड़ोसी पाकिस्तान से साल 1971 की लड़ाई में भी मिग-21 ने पूर्वी और पश्चिमी मोर्चों पर जमकर कहर बरपाया था और पाक के नापाक मंसूबों पर फेरा पानी फेरने का काम किया था. वहीं, बालाकोट एयर स्ट्राइक को शायद ही कोई भूला हो, क्योंकि उसी एयर स्ट्राइक में विंग कमांडर अभिनंदन का प्लेन अचानक नियंत्रण खोकर पाक की सरहद में गिर गया था. ऐसे में इस विमान का सुरक्षा रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है.

इसे भी पढ़ें - भारतीय वायुसेना मिग -21 क्रैश : USSR Dissolution के बाद हुए ज्यादा हादसे

2022 में बाड़मेर में हुआ था हादसा: इससे पहले पिछले साल जुलाई माह में भारतीय वायु सेना का एक और मिग-21 जेट राजस्थान के बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. खैर, जिस तरह मिग-21 लड़ाकू विमान हादसे का शिकार होते आ रहे हैं, उसके बाद लोगों ने इसे फ्लाइंग कॉफिन कहना शुरू कर दिया है. साथ ही इस विमान को लगातार उड़ाए जाने को लेकर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि इसको अब तक रिटायर हो जाना चाहिए था.

इसे भी पढ़ें - MIG CRASH : 1963 से कुल बेड़े के एक तिहाई मिग-21 हो चुके हैं दुर्घटनाग्रस्त

साल 2021 में मिग-21 के 5 हादसे: 2021 में मिग- 21 के 5 हादसे हुए थे. पहला हादसा 5 जनवरी, 2021 को राजस्थान के सूरतगढ़ में हुआ था. हालांकि इस हादसे में पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल हो गया था. इसके बाद 17 मार्च, 2021 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास एक मिग-21 क्रैश हुआ था तो 20 मई 2021 को पंजाब के मोगा में मिग-21 की दूसरी बड़ी दुर्घटना हुई. इस हादसे में पायलट की जान चली गई थी. वहीं, 25 अगस्त 2021 को राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 एक बार फिर हादसे का शिकार हुआ और इसमें पायलट खुद को बचाने में सफल रहा था. इसके बाद 25 दिसंबर 2021 को फिर एक बार राजस्थान में ही मिग-21 बाइसन दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें - MIG 21 Crash Cases: साल भर में 5 विमान हुए दुर्घटनाग्रस्त, 3 हादसे राजस्थान में...अब तक कुल 292 MIG Crash, 181 जवान शहीद

हादसों की लंबी फेहरिस्त: वायुसेना के मिग-21 के हादसों की सूची काफी लंबी है. 2021 में हुए हादसों के अलावा 2013 में 2, साल 2014 में 3, साल 2015 में 2, साल 2016 में 3, साल 2018 में 2 और साल 2019 में तीन मिग-21 क्रैश हुए. इसके अलावा 2012 में तब के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा था कि वायु सेना में शामिल होने के बाद से लेकर 2012 तक कुल 482 मिग-21 प्लेन हादसे का शिकार हुए थे. इन हादसों में 171 पायलट और 39 नागरिकों के अलावा आठ अन्य लोगों की मौत हो गई थी.

जयपुर. शनिवार का दिन वायुसेना के लिए अच्छा नहीं रहा. आज महज कुछ घंटों के भीतर 2 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इसमें भरतपुर के उच्चैन एक व मध्यप्रदेश के मुरैना में दो विमान क्रैश हो गए. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन फिलहाल तक इस हादसे में मरने वालों व जख्मियों की सटीक कोई भी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन इससे पहले भी कई विमान क्रैश हो चुके हैं. चलिए आज हम आपको मिग विमानों के बारे में बताते हैं. एक जमाने में इस विमान को भारतीय वायु सेना की रीढ़ माना जाता था, लेकिन आज ये विमान न तो युद्ध के लिए और न ही उड़ान के लिए ही फिट हैं.

1960 से मिग का हो रहा इस्तेमाल: वायुसेना में 1960 से ही मिग-21 विमानों का इस्तेमाल हो रहा है. पड़ोसी पाकिस्तान से साल 1971 की लड़ाई में भी मिग-21 ने पूर्वी और पश्चिमी मोर्चों पर जमकर कहर बरपाया था और पाक के नापाक मंसूबों पर फेरा पानी फेरने का काम किया था. वहीं, बालाकोट एयर स्ट्राइक को शायद ही कोई भूला हो, क्योंकि उसी एयर स्ट्राइक में विंग कमांडर अभिनंदन का प्लेन अचानक नियंत्रण खोकर पाक की सरहद में गिर गया था. ऐसे में इस विमान का सुरक्षा रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है.

इसे भी पढ़ें - भारतीय वायुसेना मिग -21 क्रैश : USSR Dissolution के बाद हुए ज्यादा हादसे

2022 में बाड़मेर में हुआ था हादसा: इससे पहले पिछले साल जुलाई माह में भारतीय वायु सेना का एक और मिग-21 जेट राजस्थान के बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. खैर, जिस तरह मिग-21 लड़ाकू विमान हादसे का शिकार होते आ रहे हैं, उसके बाद लोगों ने इसे फ्लाइंग कॉफिन कहना शुरू कर दिया है. साथ ही इस विमान को लगातार उड़ाए जाने को लेकर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि इसको अब तक रिटायर हो जाना चाहिए था.

इसे भी पढ़ें - MIG CRASH : 1963 से कुल बेड़े के एक तिहाई मिग-21 हो चुके हैं दुर्घटनाग्रस्त

साल 2021 में मिग-21 के 5 हादसे: 2021 में मिग- 21 के 5 हादसे हुए थे. पहला हादसा 5 जनवरी, 2021 को राजस्थान के सूरतगढ़ में हुआ था. हालांकि इस हादसे में पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल हो गया था. इसके बाद 17 मार्च, 2021 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास एक मिग-21 क्रैश हुआ था तो 20 मई 2021 को पंजाब के मोगा में मिग-21 की दूसरी बड़ी दुर्घटना हुई. इस हादसे में पायलट की जान चली गई थी. वहीं, 25 अगस्त 2021 को राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 एक बार फिर हादसे का शिकार हुआ और इसमें पायलट खुद को बचाने में सफल रहा था. इसके बाद 25 दिसंबर 2021 को फिर एक बार राजस्थान में ही मिग-21 बाइसन दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें - MIG 21 Crash Cases: साल भर में 5 विमान हुए दुर्घटनाग्रस्त, 3 हादसे राजस्थान में...अब तक कुल 292 MIG Crash, 181 जवान शहीद

हादसों की लंबी फेहरिस्त: वायुसेना के मिग-21 के हादसों की सूची काफी लंबी है. 2021 में हुए हादसों के अलावा 2013 में 2, साल 2014 में 3, साल 2015 में 2, साल 2016 में 3, साल 2018 में 2 और साल 2019 में तीन मिग-21 क्रैश हुए. इसके अलावा 2012 में तब के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा था कि वायु सेना में शामिल होने के बाद से लेकर 2012 तक कुल 482 मिग-21 प्लेन हादसे का शिकार हुए थे. इन हादसों में 171 पायलट और 39 नागरिकों के अलावा आठ अन्य लोगों की मौत हो गई थी.

Last Updated : Jan 28, 2023, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.