ETV Bharat / state

जयपुर में बेखौफ बदमाशों का तांडव, पुरानी रंजिश में की दो युवकों की पिटाई...फेसबुक लाइव कर चटवाए जूते

जयपुर से सामने आए एक वीडियो ने राजधानी में बेखौफ (Terror of miscreants in Jaipur) बदमाशों के तांडव को बयां करने का काम किया है. जिसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां जानिए पूरा मामला...

Terror of miscreants in Jaipur
Terror of miscreants in Jaipur
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 4:27 PM IST

एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव

जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में दो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दो युवकों को रोक उनसे मारपीट की और फिर गाली गलौज करते हुए उनसे (publicly beaten and then shoes licked) जूते चटवाए. इस पूरे घटनाक्रम को आरोपियों ने फेसबुक पर लाइव भी किया. यह पूरा घटनाक्रम 24 दिसंबर का है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव को सौंपी गई है.

पुरानी रंजिश में पिटाई: हरिशंकर यादव ने बताया कि 24 दिसंबर को आरोपी गणेश शर्मा ने अपने ही गांव के हरजी लाल मीणा और उसके एक दोस्त भोमेश मीणा के साथ मारपीट (Fearless miscreants in Jaipur) की. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों युवकों की पिटाई का अपने फेसबुक आईडी से लाइव भी किया. इस दौरान आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित और उससे जुड़े हुए लोगों को गंदी गालियां देते भी दिखा.

मारपीट के दौरान आरोपी गणेश शर्मा ने हरजी लाल से अपने जूते भी चटवाए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फागी निवासी पीड़ित हरजी लाल मीणा ने मुहाना थाने में लिखित शिकायत दी. वीडियो के आधार पर पुलिस ने गणेश शर्मा सहित आधा दर्जन युवकों के खिलाफ गंभीर मारपीट व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढे़ं - शराबियों ने खाना खाने के बाद नहीं दिए पैसे, होटल कर्मचारियों ने किया ये हाल

चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी जारी: एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत आरोपियों को चिन्हित करने के बाद उनके ठिकानों पर छापेमारी (shoes licked on Facebook live) की गई. हालांकि, सभी आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे हैं. वहीं, इस पूरे प्रकरण में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने करीब 3 माह पुराने एक विवाद के चलते इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. आरोपी पिछले 3 महीने से पीड़ित से रंजिश पाले बैठे थे और उसके साथ ही इस तरह की घटना कारित करने का मौका ढूंढ रहे थे. फिलहाल, सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

फेसबुक लाइव बना फसाद की जड़: एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि पीड़ित हरजी लाल मीणा ने तकरीबन 3 महीने पहले गणेश शर्मा, गणेश के परिवार के सदस्यों और उसके साथियों को फेसबुक पर ऑनलाइन आकर भद्दी गालियां दी थी. जिस पर गणेश शर्मा और हरजी लाल मीणा के बीच विवाद हुआ था और पुलिस तक बात पहुंचने पर दोनों के बीच में समझाइश भी कराई गई थी. हालांकि, गणेश शर्मा तब से ही हरजी लाल से बदला लेने की कोशिश कर रहा था. इसी क्रम में 24 दिसंबर को गणेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरजी लाल और उसके एक अन्य साथी के साथ मारपीट कर बदला पूरा करते हुए पूरे घटनाक्रम का फेसबुक पर लाइव किया.

एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव

जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में दो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दो युवकों को रोक उनसे मारपीट की और फिर गाली गलौज करते हुए उनसे (publicly beaten and then shoes licked) जूते चटवाए. इस पूरे घटनाक्रम को आरोपियों ने फेसबुक पर लाइव भी किया. यह पूरा घटनाक्रम 24 दिसंबर का है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव को सौंपी गई है.

पुरानी रंजिश में पिटाई: हरिशंकर यादव ने बताया कि 24 दिसंबर को आरोपी गणेश शर्मा ने अपने ही गांव के हरजी लाल मीणा और उसके एक दोस्त भोमेश मीणा के साथ मारपीट (Fearless miscreants in Jaipur) की. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों युवकों की पिटाई का अपने फेसबुक आईडी से लाइव भी किया. इस दौरान आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित और उससे जुड़े हुए लोगों को गंदी गालियां देते भी दिखा.

मारपीट के दौरान आरोपी गणेश शर्मा ने हरजी लाल से अपने जूते भी चटवाए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फागी निवासी पीड़ित हरजी लाल मीणा ने मुहाना थाने में लिखित शिकायत दी. वीडियो के आधार पर पुलिस ने गणेश शर्मा सहित आधा दर्जन युवकों के खिलाफ गंभीर मारपीट व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढे़ं - शराबियों ने खाना खाने के बाद नहीं दिए पैसे, होटल कर्मचारियों ने किया ये हाल

चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी जारी: एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत आरोपियों को चिन्हित करने के बाद उनके ठिकानों पर छापेमारी (shoes licked on Facebook live) की गई. हालांकि, सभी आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे हैं. वहीं, इस पूरे प्रकरण में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने करीब 3 माह पुराने एक विवाद के चलते इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. आरोपी पिछले 3 महीने से पीड़ित से रंजिश पाले बैठे थे और उसके साथ ही इस तरह की घटना कारित करने का मौका ढूंढ रहे थे. फिलहाल, सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

फेसबुक लाइव बना फसाद की जड़: एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि पीड़ित हरजी लाल मीणा ने तकरीबन 3 महीने पहले गणेश शर्मा, गणेश के परिवार के सदस्यों और उसके साथियों को फेसबुक पर ऑनलाइन आकर भद्दी गालियां दी थी. जिस पर गणेश शर्मा और हरजी लाल मीणा के बीच विवाद हुआ था और पुलिस तक बात पहुंचने पर दोनों के बीच में समझाइश भी कराई गई थी. हालांकि, गणेश शर्मा तब से ही हरजी लाल से बदला लेने की कोशिश कर रहा था. इसी क्रम में 24 दिसंबर को गणेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरजी लाल और उसके एक अन्य साथी के साथ मारपीट कर बदला पूरा करते हुए पूरे घटनाक्रम का फेसबुक पर लाइव किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.