जयपुर. एक बार फिर बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग कर शहर में दहशत फैलाई है. झोटवाड़ा थाना इलाके में दो बदमाशों के फायरिंग करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद इलाके में डर का माहौल बन गया है. दरअसल सीता विहार स्थित नरेंद्र सिंह के मकान के बाहर दो बदमाश काफी समय से रैकी कर रहे थे. ऐसे में मकान मालिक के घर में होने पर बदमाशों ने फायर शुरू कर दिया.
हालांकि फायरिंग में किसी को कोई हताहत नहीं हुई है लेकिन फिर भी कॉलोनी के लोगों में डर बना हुआ है. चश्मदीदों के अनुसार एक बाइक पर आए दोनों बदमाशों ने घर पर बिना किसी झगड़े के ही गोलियां बरसानी शुरू कर दी और उसके बाद घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलने पर एसीपी गोपालसिंह भाटी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. इसके बाद मौके पर पड़ताल की गई और आसपास फुटेज खंगाले भी गए. जिसके बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए शहरभर में नाकाबंदी भी करवाई गई.
लेकिन फिर भी बदमाश अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है. वही मकान मालिक नरेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी है कि कुछ लोग काफी समय से उसे नाजायज तरीके से रुपये की मांग रहे थे. जिसके बाद रुपये नहीं देने पर उन्होंने देख लेने की धमकी भी दी थी. नरेंद्र सिंह ने आशंका जताई है कि उन्होंने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. जिसको लेकर झोटवाड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.