दौसा. जिसे में मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. लगभग पककर तैयार हो चुकी फसलों के बर्बाद होने का डर सता रहा है. वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान के कई स्थानों पर हल्की बारिश के संकेत दिए हैं.
दरअसल बुधवार को जिले में दिन भर छाए रहे. जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं फसलें लगभग पककर तैयार हो चुकी है. माना जा रहा है कि ऐसे में बारिश होने से भारी नुकसान हो सकता है.
बादलों ने सर्दी के एहसास के साथ किसानों के माथे की चिंता की लकीरें भी बढ़ गई हैं. मौसम की करवट ने शुरू होती गर्मी लोगों को वापस सर्दी का एहसास हो गया. बुधवार सुबह से ही जिले भर में बदल छाए रहे व ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी हुई. जिस से शुरू होती हुई गर्मी के साथ वापस से ठंड का एहसास हुआ.
दौसा में बुधवार को दिन भर छाए रहे इन बादलों से कई बार बूंदाबांदी भी हुई. जिससे कि किसानों को उनकी फसल चौपट होती साफ नजर आ रही थी. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इस समय बारिश होती है तो वह किसानों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक होगी. यह समय किसानों की फसल पकने का है। इस समय सभी फसलें पक कर तैयार है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है. कुछ फसलें तो काटी भी जा चुकी है. जो की बारिश आने से पूरी तरह नष्ट हो जाएगी. अगर बादल भी छाए रहते हैं तो फसल में कीड़ा लगने का डर बना रहता है.