जयपुर. किसानों को राहत देने के लिए ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों की फ्री रेंटल स्कीम शुरू की जा रही है. पिछली बार भी हजारों किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया था. कटारिया ने बताया कि ऑर्डर केवल खेती के यंत्रों जैसे हल रोटावेटर प्लाऊ बिजाई मशीन के लिए ही मान्य होगा. एक किसान एक ही ऑर्डर बुक करा सकता है.
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि टैफे कंपनी की फर्म जे फॉर्म सर्विसेज के माध्यम से 31 जुलाई तक ढाई एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को निशुल्क किराए पर ट्रैक्टर एंड कृषि यंत्रों की सेवाएं मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि किसानों को https//jfarmservices.com लिंक के माध्यम से खुद को जे फॉर्म सर्विसेज (JFarm services) एप पर रजिस्टर कर ऑर्डर बुक करा सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर- 180004200100 पर फोन करके भी इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है.
कृषि मंत्री ने योजना की सीमित अवधि तथा खरीफ बुवाई को देखते हुए सभी खंडीय, संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक एंड सहायक निदेशक को आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिए है. सहायक कृषि अधिकारी और कृषि पर्यवेक्षकों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों की बुकिंग में मदद करने को भी कहा गया है। करा कर लाभान्वित कराने में सहयोग किया जाए.
आपको बता दें कि कृषि विभाग की ओर से फ्री रेंटल स्कीम पिछली बार भी शुरू की गई थी. इसमें किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था पिछले वर्ष भी कृषि विभाग के प्रयासों से कोविड काल में करीब 27000 किसानों को एक लाख घंटे से ज्यादा की निशुल्क सेवा दी गई थी.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप, कहा- सरकार ने न वेंटिलेटर्स का उपयोग किया और न टीकों का
खाद बीज की दुकानों की पूरी व्यवस्था-
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि आने वाले मौसम को देखते हुए किसानों के लिए खाद बीज की पूरी व्यवस्था की जा रही है. पिछले 2 दिनों में भी कई जगह पर बारिश हुई वहां भी खाद बीज की पूरी व्यवस्था है. कल सीकर बीकानेर में अच्छी बारिश हुई और 2 दिन पहले बांसवाड़ा डूंगरपुर चित्तौड़गढ़ राजसमंद में अच्छी बारिश हुई. उन्होंने कहा कि जहां जहां भी अभी बारिश हुई है वहां खाद बीज की पूरी व्यवस्था की जा रही है.