ETV Bharat / state

विश्व प्रसिद्ध शिला माता मंदिर में फागोत्सव... फाग गीतों के साथ गुलाल से जमकर खेली होली...Video - festivals

जयपुर, फागोत्सव, महिलाएं, त्यौहार, राजस्थान, Jaipur, fagotsav, women, festivals, Rajasthan छोटीकाशी जयपुर में फागोत्सव की धूम मची हुई है. छोटी काशी के विभिन्न मंदिरों में फागोत्सव मनाया जा रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध शिला माता मंदिर आमेर में फाग उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. आमेर शिला माता मंदिर में फागोत्सव के दौरान महिलाओं ने जमकर गुलाल उड़ाए.

धूमधाम से मनाया गया फागोत्सव
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 2:24 PM IST

जयपुर. छोटीकाशी जयपुर में फागोत्सव की धूम मची हुई है. विभिन्न मंदिरों में फागोत्सव मनाया जा रहे हैं. यह फागोत्सव विश्व प्रसिद्ध शिला माता मंदिर आमेर में धूमधाम से मनाया गया.

शिला माता का दरबार होली के विभिन्न गीतों से गुंजायमान हुआ. फागोत्सव कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई. इस अवसर पर माता को भोग लगाकर फाग उत्सव के बाद माता के दरबार में पहुंचे. सभी भक्तों को प्रसादी वितरित की गई. वहीं, आमेर के शिला माता मंदिर में धूमधाम से मनाए गए फागोत्सव के दौरान महिलाओं ने जमकर गुलाल उड़ाए.

धूमधाम से मनाया गया फागोत्सव

शिला माता के दरबार में महिलाओं ने फाग गीत गाकर झूमकर नृत्य भी किया. महिलाओं ने फाग गीतों के साथ गुलाल से होली खेली. इस मौके पर शिला माता का विशेष श्रृंगार किया गया. आयोजक विजय शर्मा ने बताया कि हर साल फागुन के महीने में माता के दरबार में फाग उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. फागोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाएं भजन गीत-गाकर गुलाल से होली खेलती हैं. आमेर शिला माता मंदिर पूरे विश्व में जाना जाता है यहां पर प्रतिवर्ष नवरात्रों में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं.

जयपुर. छोटीकाशी जयपुर में फागोत्सव की धूम मची हुई है. विभिन्न मंदिरों में फागोत्सव मनाया जा रहे हैं. यह फागोत्सव विश्व प्रसिद्ध शिला माता मंदिर आमेर में धूमधाम से मनाया गया.

शिला माता का दरबार होली के विभिन्न गीतों से गुंजायमान हुआ. फागोत्सव कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई. इस अवसर पर माता को भोग लगाकर फाग उत्सव के बाद माता के दरबार में पहुंचे. सभी भक्तों को प्रसादी वितरित की गई. वहीं, आमेर के शिला माता मंदिर में धूमधाम से मनाए गए फागोत्सव के दौरान महिलाओं ने जमकर गुलाल उड़ाए.

धूमधाम से मनाया गया फागोत्सव

शिला माता के दरबार में महिलाओं ने फाग गीत गाकर झूमकर नृत्य भी किया. महिलाओं ने फाग गीतों के साथ गुलाल से होली खेली. इस मौके पर शिला माता का विशेष श्रृंगार किया गया. आयोजक विजय शर्मा ने बताया कि हर साल फागुन के महीने में माता के दरबार में फाग उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. फागोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाएं भजन गीत-गाकर गुलाल से होली खेलती हैं. आमेर शिला माता मंदिर पूरे विश्व में जाना जाता है यहां पर प्रतिवर्ष नवरात्रों में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं.

Intro:जयपुर
एंकर- छोटीकाशी जयपुर में फागोत्सव की धूम मची हुई है। छोटी काशी के विभिन्न मंदिरों में फागोत्सव मनाया जा रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध शिला माता मंदिर आमेर में फाग उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। आमेर शिला माता मंदिर में फागोत्सव के दौरान महिलाओं ने जमकर गुलाल उड़ाए। शिला माता के दरबार में महिलाओं ने फाग गीत गाकर जमकर नृत्य भी किया। महिलाओं ने फाग गीतों के साथ गुलाल से जमकर होली खेली। इस मौके पर शिला माता का विशेष श्रृंगार किया गया।


Body:छोटीकाशी जयपुर में फागोत्सव की धूम मची हुई है। छोटी काशी के विभिन्न मंदिरों में फागोत्सव मनाया जा रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध शिला माता मंदिर आमेर में फाग उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। आमेर शिला माता मंदिर में फागोत्सव के दौरान महिलाओं ने जमकर गुलाल उड़ाए। शिला माता के दरबार में महिलाओं ने फाग गीत गाकर जमकर नृत्य भी किया। महिलाओं ने फाग गीतों के साथ गुलाल से जमकर होली खेली। इस मौके पर शिला माता का विशेष श्रृंगार किया गया।
शिला माता का दरबार रंग मत डारे रे सांवरिया, होलिया में उड़े रे गुलाल, होली खेले तो मारा बांग्ला में आजा जैसे गीतों से गुंजायमान हुआ। फागोत्सव कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई इस अवसर पर माता को भोग लगाकर फाग उत्सव के बाद माता के दरबार में पहुंचे सभी भक्तों को प्रसादी वितरित की गई। आयोजक विजय शर्मा ने बताया कि हर साल फागुन के महीने में माता के दरबार में फाग उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। फागोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाएं भजन गीत गाकर गुलाल से होली खेलती है। आमेर शिला माता मंदिर पूरे विश्व में जाना जाता है यहां पर प्रतिवर्ष नवरात्रों में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

बाईट- विजय शर्मा, भक्त
बाईट- किरण शर्मा, भक्ति




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.