जयपुर. राजस्थान में ओबीसी आरक्षण में पूर्व सैनिकों को मिल रहे आरक्षण की विसंगतियों का (Solution of OBC Reservation Discrepancy) गहलोत सरकार ने समाधान कर दिया है. इसमें कैबिनेट की बैठक के जरिए संशोधन कर दिया गया है. लेकिन गहलोत सरकार का यह फैसला पूर्व सैनिकों को रास नहीं आया और इसकी नाराजगी जताने कुछ पूर्व सैनिक शुक्रवार को मंत्री हरीश चौधरी के निवास पर उस समय पहुंच गए, जब वह ओबीसी आरक्षण में पूर्व सैनिकों के आरक्षण की विसंगतियों को हल करने पर सरकार को धन्यवाद दे रहे थे.
मंत्री हरीश चौधरी ने जब इन पूर्व सैनिकों को हाथ पकड़कर अंदर ले जाने लगे तो इससे पूर्व सैनिक नाराज हो गए और उन्होंने मंत्री हरीश चौधरी को हाथ छुड़ाते हुए (Uproar at Minister Harish Chaudhary Residence) यह कह दिया कि इस तरह से जबरन ले जाकर वह उनका अपमान नहीं कर सकते. हरीश चौधरी के कहने पर पूर्व सैनिक अंदर नहीं गए तो उनकी समझाइश करने के बाद मंत्री हरीश चौधरी ही दूसरी ओर चले गए, क्योंकि मामला पूर्व सैनिकों से जुड़ा था.
पढ़ें : राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय, OBC आंदोलन के बीच भूतपर्व सैनिक नियमों में संशोधन
ऐसे में हरीश चौधरी लगातार पूर्व सैनिकों से यह आग्रह करते दिखाई दिए कि वह अंदर चल कर (OBC Reservation in Rajasthan) अपनी बात रखें और मैं अपनी बात आपको समझाने का प्रयास करूंगा. लेकिन पूर्व सैनिक लगातार नाराजगी जताते रहे और यह कहते नजर आए कि पूर्व सैनिकों का अधिकार खाया गया है, जिसके लिए वह उन्हें माफ नहीं करेंगे. जब मामला बढ़ने लगा तो हरीश चौधरी दूसरी तरफ चले गए और कुछ देर में पूर्व सैनिक भी मंत्री हरीश चौधरी की आवास से रवाना हो गए.
पढ़ें : Exclusive : OBC विसंगति मामले को डेफर करने के लिए CM गहलोत जिम्मेदार : हरीश चौधरी