जयपुर. चुनाव कार्यों में लगे कार्मिकों को गुरुवार को बदबूदार खाना दिया गया, जिसे खाने के बाद रिटर्निंग अधिकारी चाकसू कार्यालय के दो कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद कर्मचारियों ने खाने के पैकेट लेने से इनकार दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने जिला रसद अधिकारी प्रथम शशि शेखर को नोटिस थमा दिया. दरअसल, जयपुर में भवानी निकेतन कॉलेज, राजस्थान कॉलेज, जामिया मिलिया इस्लामिया में ईवीएम और वीवीपैट की कमिशनिंग का काम चल रहा है. इस काम में सैकड़ों कर्मचारी लगे हैं. इन सभी कर्मचारियों को पैक्ड खाना दिया जाता है. प्रतिदिन चुनाव कार्यों में लगे करीब तीन हजार कर्मचारियों को खाना दिया जा रहा है.
वहीं, चुनाव कार्यों में लगे इन हजारों कर्मचारियों को खाना देने के लिए एक फर्म को टेंडर दिया गया है. वहीं, गुरुवार को कई जगह फूड पैकेट देरी से पहुंचे और उनमें बदबूदार खाना मिला. बदबूदार खाना मिलने से नाराज कर्मचारियों ने कई जगह काम बंद कर दिया और इसकी शिकायत रिटर्निंग अधिकारियों से की. साथ ही बदबूदार खाना खाने से रिटर्निंग अधिकारी चाकसू कार्यालय में कार्यरत दो कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई. इसकी सूचना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गई. उपजिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने इसे गंभीरता से लिया. उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला रसद अधिकारी प्रथम शशि शेखर को नोटिस थमा दिया.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly election 2023: निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक, आचार संहिता के बारे में दी जानकारी
साथ ही फूड पैकेट सप्लाई करने वाली फर्म को भी नोटिस देकर डिबार करने की चेतावनी दी. आनन-फानन में जिला प्रशासन की ओर से दूसरे खाने का इंतजाम करवाया गया. इधर, चुनाव कार्यों की विभिन्न व्यवस्थाओं के तहत डीएसओ प्रथम भोजन व्यवस्था के प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी नियुक्त हैं. नोटिस में उपजिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने डीएसओ के खिलाफ निर्वाचन नियमों के तहत कार्रवाई करने की भी बात कही है. इसके अलावा जिला रसद अधिकारी प्रथम को स्पष्टीकरण देने के लिए एक दिन का समय दिया गया है.
डीएसओ को दिए नोटिस में बताया गया कि 11 से 14 अक्टूबर तक विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों पर नाश्ते और भोजन की व्यववस्था इसी फर्म ने की थी. उसमें खराब भिंडी की सब्जी देने से ट्रेनिंग ले रहे कर्मचारियों ने भोजन का बहिष्कार कर दिया था. गुरुवार को फिर से फर्म की ओर से ईवीएम कमिशनिंग कार्य में लगे कर्मचारियों को खराब खाना दिया गया. इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी सिविल लाइन्स और चाकसू ने खराब भोजन की शिकायत की. वहीं, रिटर्निंग अधिकारी चाकसू के दो कर्मचारियों की खराब भोजन खाने तबीयत खराब हो गई.