ETV Bharat / state

राजस्थान में बिजली की रिकॉर्डतोड़ खपत, 1 दिन में 2713 लाख यूनिट का लोड

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बिजली की खपत गई है. गुरुवार को राजस्थान बिजली की रिकॉर्ड खपत दर्ज की है. इस सीजन में यह अब तक सबसे अधिक विद्युत खपत की रीडिंग है.

राजस्थान में बिजली की रिकॉर्डतोड़ खपत
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 10:05 PM IST

जयपुर. राजस्थान में गर्मी ने इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सूरज के सितम के आगे पेयजल और बिजली महकमा भी लाचार नजर आ रहा है. बात की जाए बिजली खपत की तो इसका भी रिकॉर्ड इस गर्मी में टूट चुका है.

राजस्थान में बिजली की रिकॉर्डतोड़ खपत

प्रदेश के इतिहास में बिजली की सर्वाधिक खपत गुरुवार को दर्ज की गई. गुरुवार को प्रदेश में 2713 लाख यूनिट की खपत हुई. यह राजस्थान के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक बिजली खपत मानी जा रही है. वहीं जयपुर में इस दिन 230 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है. हालांकि खपत की तुलना में प्रदेश में करीब 2840 लाख यूनिट का उत्पादन है और उसकी तुलना में खपत लगभग समान चल रही है.

ऐसी स्थिति में फील्ड में कमजोर बिजली तंत्र जनता के लिए मुश्किलों का सबब बना हुआ है. बिजली की उपलब्धता के बावजूद मेंटेनेंस के नाम पर अघोषित बिजली कटौती ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं.

जयपुर. राजस्थान में गर्मी ने इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सूरज के सितम के आगे पेयजल और बिजली महकमा भी लाचार नजर आ रहा है. बात की जाए बिजली खपत की तो इसका भी रिकॉर्ड इस गर्मी में टूट चुका है.

राजस्थान में बिजली की रिकॉर्डतोड़ खपत

प्रदेश के इतिहास में बिजली की सर्वाधिक खपत गुरुवार को दर्ज की गई. गुरुवार को प्रदेश में 2713 लाख यूनिट की खपत हुई. यह राजस्थान के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक बिजली खपत मानी जा रही है. वहीं जयपुर में इस दिन 230 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है. हालांकि खपत की तुलना में प्रदेश में करीब 2840 लाख यूनिट का उत्पादन है और उसकी तुलना में खपत लगभग समान चल रही है.

ऐसी स्थिति में फील्ड में कमजोर बिजली तंत्र जनता के लिए मुश्किलों का सबब बना हुआ है. बिजली की उपलब्धता के बावजूद मेंटेनेंस के नाम पर अघोषित बिजली कटौती ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं.

Intro:बिजली खपत को लेकर बना नया रिकॉर्ड
गुरुवार को राजस्थान में हुई सर्वाधिक बिजली खपत
गुरुवार को प्रदेश में 2713 लाख यूनिट की खपत

जयपुर (इंट्रो एंकर)
प्रदेश में गर्मी ने इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सूरज के सितम के आगे पेयजल और बिजली महकमा भी लाचार नजर आ रहा है। बात की जाए बिजली खपत की तो इसका भी रिकॉर्ड इस गर्मी में टूट चुका है। प्रदेश के इतिहास में बिजली की सर्वाधिक खपत गुरुवार को दर्ज की गई। गुरुवार को प्रदेश में 2713 लाख यूनिट की खपत हुई जो राजस्थान के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक बिजली खपत मानी जा रही है। वही जयपुर में इस दिन 230 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है। हालांकि खपत की तुलना में प्रदेश में करीब 2840 लाख यूनिट का उत्पादन है और उसकी तुलना में खपत लगभग समान चल रही है ऐसी स्थिति में फील्ड में कमजोर बिजली तंत्र जनता के लिए मुश्किलों का सबब बना हुआ है मतलब बिजली की उपलब्धता के बावजूद मेंटेनेंस के नाम पर अघोषित बिजली कटौती ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं।

(Edited vo pkg-bijli record)



Body:(Edited vo pkg-bijli record)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.