जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में औसत मतदान प्रतिशत को 85 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग तैयारी में जुटा है. मतदान दिवस 25 नवम्बर पर निर्वाचन विभाग की पहल पर व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जाएगा. इसको लेकर निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के माध्यम से निर्देश दिए हैं. बैठक में यह भी निर्देश हैं कि कम मतदान वाले बूथ पर तत्काल रणनीति बना कर कार्रवाई की जाए.
52 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी 52139 मतदान केन्द्रों पर कम से कम 85 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो, इसके लिए स्वीप के अंतर्गत 'यूथ चला बूथ' और मतदान पूर्व के अंतिम सप्ताह में 'वोटर चला बूथ' अभियान चलाए जाए. उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए स्वीप गतिविधियों के प्रभावी संचालन के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों, जिला स्वीप नोडल अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों सहित जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विस्तृत दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 65 प्रतिशत से कम मतदान वाले 22,365 मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया है. यहां बूथ स्तर पर समन्वित प्रयास कर मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा.
त्रि-स्तरीय वार रूम संचालित : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दिवस पर मतदान प्रतिशत के हर दो घण्टे में आंकलन और रणनीति के लिए राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र पर त्रि-स्तरीय वार रूम संचालित किया जाएगा. टीम प्रति 2 घण्टे के हिसाब से मतदान केन्द्रों के मतदान प्रतिशत का सूक्ष्म निरीक्षण कर मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट तैयार करेगी. औसत से कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों पर तुरन्त रणनीति बनाकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. जिला वार रूम टीम की ओर से प्रति दो घण्टे में मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट से राज्य स्तरीय वार रूम को अवगत कराया जाएगा.
पढ़ें : जयपुर में बनेगा भारत निर्वाचन आयोग का पहला क्षेत्रीय मतदान जागरूकता केंद्र: मुख्य चुनाव आयुक्त
मतदाताओं की सुविधा के लिए रहेंगी समुचित व्यवस्थाएं : गुप्ता ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के बैठने, पीने के पानी, छाया और रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता पहचान पत्र के अलावा मतदान केन्द्र में प्रस्तुत किए जाने वाले 12 दस्तावेज का पोस्टर मतदान केन्द्रों के बाहर आवश्यक रूप से लगाया जाए. उन्होंने प्रत्येक मतदाता को मतदाता पर्ची और प्रत्येक परिवार में वोटर गाइड का वितरण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर चिन्हित मतदान केन्द्रों के बाहर स्थानीय कलाकारों की ओर से मतदाता जागरूकता संबंधी प्रस्तुतियां आयोजित की जाएं.
सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट : जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर सेल्फी जोन की स्थापना की जाए. इसके तहत सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने पर मतदाता को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदान केंद्रों पर एनएसएस, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स की नियुक्ति की जाए. दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर साइनबोर्ड चस्पा किया जाए, साथ ही सुगम शौचालयों और सुगम मतदान के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता के संदेशों के प्रचार-प्रसार के लिए जिला स्तर पर संचालित अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाए.