ETV Bharat / state

ED Raid in Rajasthan: राजस्थान में उदयपुर और जयपुर की होटल में ED के छापे - होटल में ब्लैक मनी को वाइट करने का भी आरोप

ईडी की टीमों ने मंगलवार को उदयपुर और जयपुर के होटल्स में छापेमारी कर रही हैं. दोनों जगह सर्चिंग की कार्रवाई जारी है.

ED raids in hotels of Udaipur and Jaipur
होटल्स में ED के छापे
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2023, 9:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने उदयपुर और जयपुर की होटल में छापेमार करवाई को अंजाम दिया है. ईडी ने हिमाचल, चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में छापे मारे हैं.

राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले दिनों होटल में ब्लैक मनी को वाइट करने का भी आरोप लगाया था. जानकारी के मुताबिक उदयपुर की एक लग्जरी होटल में छापेमार कार्रवाई की गई है. उदयपुर की इस होटल में मंगलवार सुबह से ही राजस्थान और दिल्ली की टीमें सर्च कर रही हैं. वहीं जयपुर में भी एक होटल में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने छापेमार कार्रवाई की है. ईडी की ओर से होटल में किए गए निवेश को लेकर पूछताछ की जाएगी. होटल के दस्तावेजों के साथ ही लेनदेन को लेकर भी होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: योजना भवन में गोल्ड-कैश की जांच सचिवालय तक, IT सचिव के कक्ष के पास पहुंची ईडी की टीम, इस कमरे में दिया नोटिस

होटल के दस्तावेजों के साथ ही लेनदेन को लेकर भी होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले दिनों जयपुर में ब्लैक मनी को व्हाइट करने का आरोप लगाया था. डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार पर 3.5 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप भी लगाए थे. इस दौरान सांसद ने विभिन्न घोटालों को लेकर सत्ता पक्ष पर आरोप लगाए थे.

पढ़ें: Paper Leak Case : सीकर में कलाम कोचिंग पर ED का छापा, पीसीसी चीफ बोले- मेरा नहीं कोई लेना-देना

पढ़ें: Yojna Bhavan Cash Gold Seizure : ईडी का निलंबित JD वेदप्रकाश पर शिकंजा, आज कोर्ट में करेंगे पेश

जयपुर. राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने उदयपुर और जयपुर की होटल में छापेमार करवाई को अंजाम दिया है. ईडी ने हिमाचल, चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में छापे मारे हैं.

राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले दिनों होटल में ब्लैक मनी को वाइट करने का भी आरोप लगाया था. जानकारी के मुताबिक उदयपुर की एक लग्जरी होटल में छापेमार कार्रवाई की गई है. उदयपुर की इस होटल में मंगलवार सुबह से ही राजस्थान और दिल्ली की टीमें सर्च कर रही हैं. वहीं जयपुर में भी एक होटल में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने छापेमार कार्रवाई की है. ईडी की ओर से होटल में किए गए निवेश को लेकर पूछताछ की जाएगी. होटल के दस्तावेजों के साथ ही लेनदेन को लेकर भी होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: योजना भवन में गोल्ड-कैश की जांच सचिवालय तक, IT सचिव के कक्ष के पास पहुंची ईडी की टीम, इस कमरे में दिया नोटिस

होटल के दस्तावेजों के साथ ही लेनदेन को लेकर भी होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले दिनों जयपुर में ब्लैक मनी को व्हाइट करने का आरोप लगाया था. डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार पर 3.5 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप भी लगाए थे. इस दौरान सांसद ने विभिन्न घोटालों को लेकर सत्ता पक्ष पर आरोप लगाए थे.

पढ़ें: Paper Leak Case : सीकर में कलाम कोचिंग पर ED का छापा, पीसीसी चीफ बोले- मेरा नहीं कोई लेना-देना

पढ़ें: Yojna Bhavan Cash Gold Seizure : ईडी का निलंबित JD वेदप्रकाश पर शिकंजा, आज कोर्ट में करेंगे पेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.