जयपुर. राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने उदयपुर और जयपुर की होटल में छापेमार करवाई को अंजाम दिया है. ईडी ने हिमाचल, चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में छापे मारे हैं.
राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले दिनों होटल में ब्लैक मनी को वाइट करने का भी आरोप लगाया था. जानकारी के मुताबिक उदयपुर की एक लग्जरी होटल में छापेमार कार्रवाई की गई है. उदयपुर की इस होटल में मंगलवार सुबह से ही राजस्थान और दिल्ली की टीमें सर्च कर रही हैं. वहीं जयपुर में भी एक होटल में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने छापेमार कार्रवाई की है. ईडी की ओर से होटल में किए गए निवेश को लेकर पूछताछ की जाएगी. होटल के दस्तावेजों के साथ ही लेनदेन को लेकर भी होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है.
होटल के दस्तावेजों के साथ ही लेनदेन को लेकर भी होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले दिनों जयपुर में ब्लैक मनी को व्हाइट करने का आरोप लगाया था. डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार पर 3.5 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप भी लगाए थे. इस दौरान सांसद ने विभिन्न घोटालों को लेकर सत्ता पक्ष पर आरोप लगाए थे.
पढ़ें: Paper Leak Case : सीकर में कलाम कोचिंग पर ED का छापा, पीसीसी चीफ बोले- मेरा नहीं कोई लेना-देना
पढ़ें: Yojna Bhavan Cash Gold Seizure : ईडी का निलंबित JD वेदप्रकाश पर शिकंजा, आज कोर्ट में करेंगे पेश