जयपुर. उत्तर भारत में इस समय भीषण सर्दी पड़ रही है. साथ ही सुबह-शाम पड़ रहा घना कोहरा मुश्किलें और बढ़ा रहा है. जिसे देखते हुए जयपुर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है. कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूल 13 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं.
प्रदेश भर में सर्दी कहर बरपा रही है और कई जगह पर तो तापमान माइनस में पहुंच गया है. जयपुर जिले में भी एकाएक सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. आगामी दिनों में जयपुर जिले में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ने व शीत लहर की अधिक संभावना को देखते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया. आदेश के तहत जयपुर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को राहत देते हुए उनका शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ा दिया है.
आदेश के तहत शिक्षकों एवं संचालित परीक्षा का आयोजन यथावत रहेगा. 14 जनवरी को रविवार का अवकाश रहेगा और 15 जनवरी को जिला कलेक्टर की ओर से मकर संक्रांति का अवकाश घोषित किया गया है. इस तरह बच्चों का 15 भी जनवरी तक अवकाश रहेगा. आपको बता दें कि इससे पहले 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था. कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश में स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों ने इस आदेश की अवहेलना की तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.