जयपुर. रेनवाल थाने इलाके में नाबालिग छात्रा की विषाक्त सेवन से हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों ने आरोपी पर गैंगरेप और जहर खिलाकर हत्या करने का एक नया मामला दर्ज करवाया है. इस नए मामले के बाद परिजनों ने शव को फिर से पोस्टमार्टम करने की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस दफन हुए शव को दोबारा निकाल कर पोस्टमार्टम करवाया.
इस मामले को लेकर बुधवार को नाथ समाज के लोगों ने जयपुर जिला कलेक्टर से मिलकर आरोपियों पर गैंगरेप और विशाखत खिलाकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया. जिला कलेक्टर के आदेश के बाद जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने मामले की जांच फागी सीआई भंवरलाल को सौंप दी.
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन क्लीन स्वीप: अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद
वहीं परिजनों की ओर से युवती का गैंगरेपकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाने के बाद शव का दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग की, जिसके बाद दोबारा शव को निकालकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. यह पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के डॉ. गिरवर शरण शर्मा, डॉ. विनय अग्निहोत्री, डॉ. सुमन चौधरी के नेतृत्व में किया गया.
इस मौके पर रेनवाल तहसीलदार सुमन चौधरी, रेनवाल थाना प्रभारी अनिल सिंह तंवर, फागी सीआई भंवरलाल, नायब तहसीलदार भीमाराम, योगी समाज के जयपुर जिला अध्यक्ष गजानंद योगी, प्रदेश अध्यक्ष रविशंकर योगी, राकेश बहेरिया, चुनाव समिति संयोजक रवि शंकर योगी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- मौसम Update : सूरज के तेवर के आगे सर्दी होने लगी काफूर, रात में भी बढ़ा पारा
यह था मामला
रेनवाल कस्बे के निकट एक 17 वर्षीय छात्रा की विषाक्त खाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद किशोरी को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 29 जनवरी को छात्रा की मौत के बाद पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था, लेकिन तीन दिन बाद छात्रा के पिता ने सात युवकों पर गैंगरेप और फोटो वायरल की धमकी देकर विषाक्त खिलाने का अलग से परिवाद पुलिस थाने में दिया. जिसमें पिता ने सात लोगों के खिलाफ देहशोषण करने और फोटो वायरल की धमकी देकर विषाक्त खिलाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है.