जयपुर. अर्थव्यवस्था में सुस्ती और लगातर बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोलियम पदार्थों और गैस सिलेंडर की लगातार बढ़ती कीमतें आमजन का बजट बिगाड़ रही है. गैस कंपनियों ने सोमवार को घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में सोमवार को एकबार फिर बढ़ोतरी कर दी है. इससे आमजन को एक बार फिर बजट बिगड़ने की चिंता सताने लगी है.
जानकारी के अनुसार, गैस कंपनियों ने सोमवार को घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में मोमवार को 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
पढ़ें: बजरंग दल ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम जल बचाने का दिया संदेश, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
वहीं, अब घरेलू गैस सिलेंडर 798 रुपए की बजाए 823 रुपए में मिलेगा. बड़ी बात यह है कि पिछले 25 दिन में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 125 रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं. बता दें कि सोमवार को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 95 रुपए महंगा हुआ है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1530 की जगह 1625 रुपए में मिलेगा.
युवा निशानेबाज मनवादित्य राठौड़ का स्वर्ण पदक पर निशान, 70/75 के दिया शानदार स्कोर
कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण लगभग एक साल तक फील्ड ट्रेनिंग से दूर रहने के बाद राजस्थान के सुप्रसिद्ध युवा निशानेबाजे मनवादित्य राठौड़ ने मैदान पर लौटते ही एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है. जहां उन्होंने सीधे स्वर्ण पदक पर निशाना साधा है. जयपुर में आयोजित वीकेंड प्रतियोगिता में 70/75 के शानदार स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीतकर मनवादित्य ने साबित कर दिया कि कोरोना का प्रकोप उनके मजबूत इरादों को डिगा नहीं पाया है. बीते एक साल में प्रैक्टिस का बेहद सीमित मौका मिलने के बावजूद सभी निशानेबाजों ने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया. मनवादित्य ने बड़े अंतराल के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक जीता.