जयपुर. राइट टू हेल्थ बिल को लेकर राज्य सरकार और चिकित्सकों के बीच सुलह होती नहीं दिख रही है. सोमवार देर रात सरकार के साथ वार्ता के बाद भी गतिरोध मंगलवार को बरकरार है. प्राइवेट डॉक्टरों का कहना है कि महारैली के आयोजन के बाद वे आपस में बैठकर इस पर फैसला करेंगे. प्राइवेट हॉस्पिटल और नर्सिंग होम सोसायटी के सेक्रेटरी डॉ विजय कपूर ने मंगलवार को होने वाली महारैली का आयोजन यथावत रहने की बात कहते हुए एक वीडियो जारी किया है.
आरटीएच के विरोध में प्राइवेट डॉक्टर का आंदोलन जारी है. आज 11:00 बजे डॉक्टर्स रैली के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज के आरडी हॉस्टल के बाहर एकत्र होंगे. यहां से पैदल मार्च की शुरूआत करेंगे. इस रैली में देश के अन्य हिस्सों से भी डॉक्टर भाग लेने वाले हैं. ये रैली रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल के बाहर से शुरू होकर सूचना केंद्र, महारानी कॉलेज,अशोक मार्ग हो हुए पांच बत्ती चौराहे पर पहुंचेगी और वहां से अजमेरी गेट,न्यू गेट होते हुए रेजिडेंट डॉक्टर हॉस्टल पर ही खत्म होगी। महारैली के दौरान डॉक्टर्स के हाथ में राइट टू हेल्थ बिल को वापस लेने की मांग लिखे बैनर और पोस्टर होंगे.
राजधानी जयपुर के अलावा राजस्थान के प्राइवेट डॉक्टरों के समर्थन में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी डॉक्टर रैली निकालेंगे. इसी तरह हरियाणा के रेवाड़ी और अम्बाला में भी चिकित्सक राजस्थान के प्राइवेट डॉक्टर्स के समर्थन में आगे आए हैं. वहीं बहरोड के चिकित्सकों ने भी रैली में शामिल होने का ऐलान किया है.
पढ़ें अमरापुर शोभायात्रा और डॉक्टर्स की रैली के चलते डायवर्ट होगा ट्रैफिक, वैकल्पिक रास्तों से निकलेंगे वाहन
वहीं सेवारत डॉक्टर्स की मांगों पर राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है. इसमें 2011 और 2017 में हुए आंदोलनों के बाद हुए समझौते की कुछ लंबित मांगें शामिल हैंं. वहीं रेजिडेंट डॉक्टर्स राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराते हुए, सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में कार्य करते दिखे.
पढ़ें RTH हड़ताल को लेकर डॉक्टरों ने सीएम से मुलाकात की खबरों को किया खारिज, कही ये बड़ी बात