जयपुर. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ठहरे हुए करीब 6 विधायकों के फोन टेप किए जाने की बात को लेकर एक सूची वायरल की गई, जिसे लेकर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से एक प्रेस नोट जारी कर उस सूची को पूरी तरह से झूठा बताया और उस सूची पर ध्यान नहीं देने की अपील की. वहीं, शनिवार को डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने विधायकों के फोन टेप की अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को दिए हैं.
पढ़ें: सीएम सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैंः किरण माहेश्वरी
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को इस मामले में जल्द जांच करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी के आदेश के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल को उस व्यक्ति का जल्द से जल्द पता लगाने को कहा है, जिसने सोशल मीडिया पर झूठी सूची वायरल कर अफवाह फैलाई है.
पढ़ें: हमें हमारे सभी विधायकों की जानकारी, कोई बाड़ेबंदी में नहीं है: भाजपा
जयपुर पुलिस के साइबर थाने द्वारा आईटी एक्ट के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही विभिन्न साइबर एक्सपर्ट की मदद भी इस मामले को सुलझाने में ली जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जयपुर पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेगी, जिसने विधायकों के फोन टेप की अफवाह फैलाकर राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया था.