ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग ने 31 सीडीईओ के किए पदस्थापन

जयपुर में शिक्षा विभाग ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों का पदस्थापन किया है. ये सभी जिला शिक्षा अधिकारी पहले पदोन्नत किए गए थे.

शिक्षा विभाग ने 31 सीडीईओ के किए पदस्थापन
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 11:32 PM IST

जयपुर. शिक्षा विभाग ने मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को पदोन्नत कर का पदस्थापन किया है. शिक्षा ग्रुप- 2 की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए हैं. आदेशों में कुछ सीडीईओ को यथावत रखा गया है, जबकि कुछ को दूरस्थ जिलों में पोस्टिंग दी गई है.

आदेशों में सरिता देवी को सीमेट जयपुर में हेड ऑफ डिपार्टमेंट, नरेशचंद्र डांगी, शिवराम सिंह और ललित शंकर आमेटा को आरएससीईआरटी में प्रोफेसर प्रथम लगाया गया. इसके अलावा युगल बिहारी दाधीच को प्रतापगढ़, विष्णु दत्त स्वामी को गंगानगर, इजहार अहमद को बाड़मेर, सुरेंद्र सिंह को चूरू, रामकृष्ण मीणा को बूंदी, रामकेश मीणा को सवाई माधोपुर, मन्ना राम मीणा को दोसा, गणपत लाल मीणा को झुंझुनू, लक्ष्मी देवी को सिरोही लगाया गया है.

शिक्षा विभाग ने 31 सीडीईओ के किए पदस्थापन

वहीं राधेश्याम शर्मा को भीलवाड़ा, मणिलाल को डूंगरपुर, अजय कुमार वाजपेई को नागौर, हजारीलाल को कोटा, रिपुसूदन को झालावाड़, मनफूल नागर को बारां, अशोक कुमार को जालौर, घनश्याम दत्त जाट को सीकर, सत्येंद्र कुमार व्यास को जैसलमेर, तेजा सिंह को हनुमानगढ़, श्याम सुंदर सोलंकी को पाली, धर्मेंद्र कुमार जोशी को भरतपुर, एंजिलिक पलात को बांसवाड़ा, जगदीश प्रसाद शर्मा को अजमेर, प्रेमचंद्र सांखला को जोधपुर, वीर सिंह को करौली, तेजपाल उपाध्याय को धौलपुर, और अनिल कुमार कौशिक को अलवर जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर लगाया गया है.

जयपुर. शिक्षा विभाग ने मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को पदोन्नत कर का पदस्थापन किया है. शिक्षा ग्रुप- 2 की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए हैं. आदेशों में कुछ सीडीईओ को यथावत रखा गया है, जबकि कुछ को दूरस्थ जिलों में पोस्टिंग दी गई है.

आदेशों में सरिता देवी को सीमेट जयपुर में हेड ऑफ डिपार्टमेंट, नरेशचंद्र डांगी, शिवराम सिंह और ललित शंकर आमेटा को आरएससीईआरटी में प्रोफेसर प्रथम लगाया गया. इसके अलावा युगल बिहारी दाधीच को प्रतापगढ़, विष्णु दत्त स्वामी को गंगानगर, इजहार अहमद को बाड़मेर, सुरेंद्र सिंह को चूरू, रामकृष्ण मीणा को बूंदी, रामकेश मीणा को सवाई माधोपुर, मन्ना राम मीणा को दोसा, गणपत लाल मीणा को झुंझुनू, लक्ष्मी देवी को सिरोही लगाया गया है.

शिक्षा विभाग ने 31 सीडीईओ के किए पदस्थापन

वहीं राधेश्याम शर्मा को भीलवाड़ा, मणिलाल को डूंगरपुर, अजय कुमार वाजपेई को नागौर, हजारीलाल को कोटा, रिपुसूदन को झालावाड़, मनफूल नागर को बारां, अशोक कुमार को जालौर, घनश्याम दत्त जाट को सीकर, सत्येंद्र कुमार व्यास को जैसलमेर, तेजा सिंह को हनुमानगढ़, श्याम सुंदर सोलंकी को पाली, धर्मेंद्र कुमार जोशी को भरतपुर, एंजिलिक पलात को बांसवाड़ा, जगदीश प्रसाद शर्मा को अजमेर, प्रेमचंद्र सांखला को जोधपुर, वीर सिंह को करौली, तेजपाल उपाध्याय को धौलपुर, और अनिल कुमार कौशिक को अलवर जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर लगाया गया है.

Intro:जयपुर- शिक्षा विभाग ने मंगलवार को पदोन्नत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को पदोन्नत कर (सीडीईओ) का पदस्थापन किया है। शिक्षा ग्रुप- 2 की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए हैं। किए गए आदेशों में कुछ सीडीईओ को यथावत रखा गया है, जबकि कुछ को दूरस्थ जिलों में पोस्टिंग दी गई है।


Body:आदेशों में सरिता देवी को सीमेट जयपुर में हेड ऑफ डिपार्टमेंट, नरेशचंद्र डांगी, शिवराम सिंह और ललित शंकर आमेटा को आरएससीईआरटी में प्रोफेसर प्रथम लगाया गया। इसके अलावा युगल बिहारी दाधीच को प्रतापगढ़, विष्णु दत्त स्वामी को गंगानगर, इजहार अहमद को बाड़मेर, सुरेंद्र सिंह को चूरू, रामकृष्ण मीणा को बूंदी, रामकेश मीणा को सवाई माधोपुर, मन्ना राम मीणा को दोसा, गणपत लाल मीणा को झुंझुनू, लक्ष्मी देवी को सिरोही, राधेश्याम शर्मा को भीलवाड़ा, मणिलाल को डूंगरपुर, अजय कुमार वाजपेई को नागौर, हजारीलाल को कोटा, रिपुसूदन को झालावाड़, मनफूल नागर को बारां, अशोक कुमार को जालौर, घनश्याम दत्त जाट को सीकर, सत्येंद्र कुमार व्यास को जैसलमेर, तेजा सिंह को हनुमानगढ़, श्याम सुंदर सोलंकी को पाली, धर्मेंद्र कुमार जोशी को भरतपुर, एंजिलिक पलात को बांसवाड़ा, जगदीश प्रसाद शर्मा को अजमेर, प्रेमचंद्र सांखला को जोधपुर, वीर सिंह को करौली, तेजपाल उपाध्याय को धौलपुर, और अनिल कुमार कौशिक को अलवर जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर लगाया गया है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.