ETV Bharat / state

5 वोटों से हार...बस्सी के मतदान केंद्र तूंगा के बाहर कविता सैनी के समर्थक कर रहे पुनर्मतगणना की मांग, धरना जारी - बस्सी ग्राम पंचायत केंद्र के बाहर धरना

बस्सी में ग्राम पंचायत तूंगा में चौथे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. इसमें 5 वोटों से कृष्णा गुप्ता विजयी रही. उनकी प्रतिद्वंदी कविता सैनी ने फिर से वोटों की गिनती की मांग की है. जिसे लेकर उनके समर्थकों की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है.

बस्सी ग्राम पंचायत तूंगा, Bassi Gram Panchayat Tunga
पुनर्मतगणना के लिए धरना प्रदर्शन जारी
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 2:39 PM IST

बस्सी (जयपुर). बस्सी के ग्राम पंचायत तूंगा में चौथे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. ग्राम पंचायत तूंगा से 5 वोटों से कृष्णा गुप्ता विजयी रही. कृष्णा गुप्ता ने निकटम प्रत्याशी कविता सैनी को 5 मतों से हराया. वहीं, अब कविता सैनी की तरफ से वोटों की दोबारा गिनती की मांग की गई. जिसको लेकर मतदान केंद्र तूंगा के बाहर पुनर्मतगणना को लेकर कविता सैनी और उनके समर्थकों की तरफ से धरना प्रदर्शन जारी है.

पुनर्मतगणना के लिए धरना प्रदर्शन जारी

जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस का जाप्ता अलर्ट है. बता दें कि कविता सैनी ने कृष्णा गुप्ता को जीत की शपत दिलाने और प्रमाणपत्र देने के बाद पुनर्मतगणना की मांग की. जिसके बाद से ही कविता सैनी के समर्थक रात से धरने पर बैठे हैं.

पढ़ेंः जयपुर : ऋण परियोजनाओं के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तारीख 30 नवंबर तक

वहीं, पुलिस और प्रशासन भी लगातार प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर रही है. सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष समर्थक धरना स्थल पर मौजूद हैं. बस्सी उपखंड अधिकारी रामकूवार वर्मा, बस्सी एसीपी सुरेश सांखला भी मौके पर मौजूद है. बस्सी से पूर्व विधायक कन्हैया लाल मीणा, उप जिला प्रमुख जयपुर मोहन लाल शर्मा भी धरना स्थल पर पहुंचे और समझाइश करने की कोशिश की गई, लेकिन नाकाम रहे.

बस्सी (जयपुर). बस्सी के ग्राम पंचायत तूंगा में चौथे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. ग्राम पंचायत तूंगा से 5 वोटों से कृष्णा गुप्ता विजयी रही. कृष्णा गुप्ता ने निकटम प्रत्याशी कविता सैनी को 5 मतों से हराया. वहीं, अब कविता सैनी की तरफ से वोटों की दोबारा गिनती की मांग की गई. जिसको लेकर मतदान केंद्र तूंगा के बाहर पुनर्मतगणना को लेकर कविता सैनी और उनके समर्थकों की तरफ से धरना प्रदर्शन जारी है.

पुनर्मतगणना के लिए धरना प्रदर्शन जारी

जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस का जाप्ता अलर्ट है. बता दें कि कविता सैनी ने कृष्णा गुप्ता को जीत की शपत दिलाने और प्रमाणपत्र देने के बाद पुनर्मतगणना की मांग की. जिसके बाद से ही कविता सैनी के समर्थक रात से धरने पर बैठे हैं.

पढ़ेंः जयपुर : ऋण परियोजनाओं के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तारीख 30 नवंबर तक

वहीं, पुलिस और प्रशासन भी लगातार प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर रही है. सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष समर्थक धरना स्थल पर मौजूद हैं. बस्सी उपखंड अधिकारी रामकूवार वर्मा, बस्सी एसीपी सुरेश सांखला भी मौके पर मौजूद है. बस्सी से पूर्व विधायक कन्हैया लाल मीणा, उप जिला प्रमुख जयपुर मोहन लाल शर्मा भी धरना स्थल पर पहुंचे और समझाइश करने की कोशिश की गई, लेकिन नाकाम रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.