जयपुर. जिले के जोबनेर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कस्बे के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया है. उनका कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभी जिस भवन में चल रहा है. वहां जगह की कमी के कारण नए भवन की जरूरत महसूस की जा रही है.
जोबनेर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग को लेकर कस्बेवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. कस्बे के लोगों का कहना है कि अभी जो सीएचसी भवन है, वह घनी आबादी में है और छोटा पड़ रहा है. ऐसे में वहां लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं समुचित रूप से नहीं मिल पा रही है.
यह भी पढ़ें. धौलपुर में जयपुर महापौर के निलंबन का विरोध, गुर्जर समाज के युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में बताया गया है कि जोबनेर की कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय ने प्रतापपुरा रोड पर पांच बीघा जमीन सीएचसी के लिए देने की अनुशंसा की गई है. जिस पर फुलेरा तहसीलदार द्वारा प्रशासनिक मौका रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भिजवाई गई है. जबकि नगर पालिका की करीब 16 बीघा जमीन बाईपास के करीब है, जो मास्टरप्लान में सरकारी कार्यालयों के लिए आरक्षित है लेकिन यह मामला राजस्व कोर्ट में अटका है. कस्बेवासियों की मांग है कि जमीन आवंटन और सीएचसी के भवन निर्माण के मामले का जल्द निस्तारण करवाया जाए. जिससे जोबनेर और आसपास के गांवों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.