जयपुर. अल्बर्ट हॉल के नाम में बदलाव को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच बीजेपी ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए कहा कि अल्बर्ट हॉल का नाम बदला जाए तो राहुल गांधी को खुश करने के लिए गांधी परिवार में से किसी का नाम नहीं रखा जाए, बल्कि राजस्थान वीरों की धरती रही है. इसलिए वीर सपूतों में से किसी का नाम रखा जाए.
राठौड़ ने की मांग : राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही, कांग्रेस अब इसके समानान्तर ही राजस्थान के प्रमुख जगहों के नाम परिवर्तन यात्रा की भी शुरुआत कर रही है. लेकिन राजस्थान वीरों की धरती रही है, अगर अल्बर्ट हॉल का नाम बदलना ही है तो इसका नाम युवराज राहुल गांधी को खुश करने के लिए गांधी परिवार पर न रखा जाए. राठौड़ ने कहा कि अल्बर्ट हॉल का नाम प्रदेश के वीर सपूतों के नाम पर रखा जाना चाहिए, ताकि हमारी युवा पीढ़ी मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले मरुधरा के वीरबांकुरों के इतिहास को जाने और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित हो.
पढ़ें : अल्बर्ट हॉल के नाम पर उखड़े जयराम रमेश, गहलोत से की नाम बदलने की मांग
अल्बर्ट हॉल का बदल सकता है नाम : बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के दौसा में चल रही है, जहां राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल म्यूजियम को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है. दौसा के लालसोट में यात्रा के 11वें दिन एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख (Jaipur Albert Hall) जयराम रमेश ने जयपुर में अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के नाम को लेकर उखड़ गए थे.
कांग्रेस नेता ने अल्बर्ट हॉल का नाम बदलने की इच्छा जाहिर की. जयराम रमेश ने कहा कि आज के दौर में (Jairam Ramesh on Albert Hall) अल्बर्ट हॉल का नाम क्यों लिया जाए, इसका कोई नया नाम रखा जाए. जयराम रमेश के इस सुझाव के बाद अब जयपुर के विश्व प्रसिद्ध अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के नाम बदलने की अटकलें लगाई जा रही हैं.