जयपुर. राजधानी के रेनवाल क्षेत्र में बुधवार सुबह 108 एंबुलेंस में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. यह डिलीवरी एंबुलेंस में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ और कार ड्राइवर ने करवाई.
दरअसल मामला रेनवाल क्षेत्र का है. जहां हाथीपुरा निवासी संजू देवी को प्रसव पीड़ा हुई. उसे रेनवाल के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. लेकिन उसकी हालत खराब होने लगी.
उसे 108 एंबुलेंस से जयपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी और उसकी तबीयत खराब होने लगी.
ऐसे में एंबुलेंस पर कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ महेश कुमार और ड्राइवर हंसराज चौधरी ने हिम्मत दिखाते हुए एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव करवाया. उसके बाद संजू देवी ने एक बेटी को जन्म दिया. हालांकि इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जच्चा- बच्चा की जांच की और दोनों को स्वस्थ बताया.