जयपुर. जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे पर होने वाले हादसों पर लगाम लगाने के लिए किए जा रहे प्रयास रंग लाते हुए साबित होते नजर आ रहे हैं. पुलिस द्वारा हाईवे पर होने वाले सड़क हादसे के कारणों का पता लगाने के बाद और इसके साथ ही हाईवे के आसपास स्थित गांव में ग्रामीण व छात्रों को जागरूक करने के बाद सड़क हादसों में कमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही नेशनल हाईवे पर जो कमियां पाई गई, उन्हें भी दूर कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे पर स्थित 11 थानों की पुलिस ने हाईवे पर होने वाले सड़क हादसों के कारणों का पता लगाया. जिसमें यह चीज निकलकर सामने आई कि हाईवे पर मौजूद गड्ढे और अवैध कट के चलते हादसे हो रहे हैं. जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा नेशनल हाईवे अथॉरिटी को पत्र लिखकर हाईवे पर स्थित गड्ढों को भरवाया गया और उसके साथ ही अवैध कट बंद करवाए गए. इसके साथ ही स्थानीय लोग व छात्रों को जागरूक किया गया.
यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए ग्रामीणों में पेंपलेट बंटवाए गए. इसके साथ ही हाइवे पर रिफ्लेक्टर्स लगाए गए. सघन सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिले में स्थापित कुल 259 शिक्षण संस्थाओं में कुल 87 हजार 424 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 9665 वाहन चालकों के चालान काटे गए. जिसके चलते गत 3 माह में पिछले वर्ष की अपेक्षा सड़क हादसों में होने वाले मौत के आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है. गत 3 माह में पिछले वर्ष की अपेक्षा सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़ों में 21 मौत की कमी दर्ज की गई है.
पढ़ें- जयपुर : फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
वर्ष 2018 और 2019 में जुलाई से अक्टूबर माह के मध्य हुई सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा
1. वर्ष 2018 में जुलाई से अक्टूबर माह के मध्य हुई सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े
सड़क दुर्घटनाएं- 206, मृतकों की संख्या- 120, घायलों की संख्या- 205
2. वर्ष 2019 में जुलाई से अक्टूबर माह के मध्य हुई सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े
सड़क दुर्घटनाएं-163, मृतकों की संख्या-74, घायलों की संख्या-153
3. वर्ष 2018 की तुलना में 2019 में जुलाई से अक्टूबर माह में हुई सड़क दुर्घटनाओं में कमी का आंकड़ा
सड़क दुर्घटनाओं में दर्ज की गई कमी - 43, मृतकों की संख्या में दर्ज की गई कमी-46, घायलों की संख्या में दर्ज की गई कमी- 53
4. वर्ष 2019 में जुलाई से अक्टूबर माह तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर की गई कार्रवाई
- तेज गति से वाहन चलाने पर- 6555
- बिना हेलमेट वाहन चलाने पर-6601
- वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने पर- 625
- शराब पीकर वाहन चलाने पर- 1269
- बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर- 8051
- एमवी एक्ट की अन्य धाराओं का उल्लंघन करने पर- 4357
इस प्रकार से कुल 27458 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 839 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने के लिए परिवहन विभाग को पत्र भेजा गया है.