ETV Bharat / state

गंगापुर से जयपुर हथियार बेचने आए दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस जब्त

Jaipur Police Action, राजधानी जयपुर में अवैध हथियार बेचने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी ने शिवदासपुरा इलाके से गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से तीन अवैध पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Came from Gangapur to Jaipur to Sell Arms
गंगापुर से जयपुर हथियार बेचने आए दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2023, 9:07 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में अवैध हथियार बेचने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी ने शिवदासपुरा इलाके में धर दबोचा है. उनके कब्जे से पुलिस ने तीन अवैध पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं. इनका एक साथी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार, राजधानी में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आग के तहत कमिश्नरेट की सीएसटी ने शिवदासपुरा इलाके से गंगापुर जिले के ब्रह्मबाद गांव निवासी मनीष सिंह गुर्जर (26) और गंगापुर जिले के बाड़कलां निवासी विष्णु राजपूत (25) को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ शिवदासपुरा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे गंगापुर जिले के निवासी मोंटू गुर्जर के साथ करौली से 30 हजार रुपए प्रति पिस्टल की दर से हथियार खरीदकर लाए थे. मोंटू गुर्जर प्रोपर्टी और अवैध हथियारों की सप्लाई का काम करता है.

पढ़ें : पति ने पुलिस में दी शिकायत, कहा-मेरी पत्नी है लुटेरी दुल्हन, लूट चुकी है लाखों रुपए

हथियार देकर चला गया मोंटू : गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मोंटू यह हथियार जयपुर शहर में बेचने के लिए आया था. लेकिन वह यह हथियार उन्हें देकर कहीं चला गया. अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर हथियारों की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस मोंटू गुर्जर की तलाश में जुटी है.

इस टीम ने दिया करवाई को अंजाम : सीएसटी के पुलिस निरीक्षक अनिल यादव के नेतृत्व में एएसआई जुगल किशोर, हेड कांस्टेबल हरिनारायण, कृष्णावतार, जगदीश नारायण, कांस्टेबल जितेंद्र यादव और चालक अजीत के साथ शिवदासपुरा थाने के उप निरीक्षक हुसैन अली, कांस्टेबल बन्नालाल, कानाराम और अशोक की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

जयपुर. राजधानी जयपुर में अवैध हथियार बेचने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी ने शिवदासपुरा इलाके में धर दबोचा है. उनके कब्जे से पुलिस ने तीन अवैध पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं. इनका एक साथी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार, राजधानी में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आग के तहत कमिश्नरेट की सीएसटी ने शिवदासपुरा इलाके से गंगापुर जिले के ब्रह्मबाद गांव निवासी मनीष सिंह गुर्जर (26) और गंगापुर जिले के बाड़कलां निवासी विष्णु राजपूत (25) को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ शिवदासपुरा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे गंगापुर जिले के निवासी मोंटू गुर्जर के साथ करौली से 30 हजार रुपए प्रति पिस्टल की दर से हथियार खरीदकर लाए थे. मोंटू गुर्जर प्रोपर्टी और अवैध हथियारों की सप्लाई का काम करता है.

पढ़ें : पति ने पुलिस में दी शिकायत, कहा-मेरी पत्नी है लुटेरी दुल्हन, लूट चुकी है लाखों रुपए

हथियार देकर चला गया मोंटू : गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मोंटू यह हथियार जयपुर शहर में बेचने के लिए आया था. लेकिन वह यह हथियार उन्हें देकर कहीं चला गया. अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर हथियारों की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस मोंटू गुर्जर की तलाश में जुटी है.

इस टीम ने दिया करवाई को अंजाम : सीएसटी के पुलिस निरीक्षक अनिल यादव के नेतृत्व में एएसआई जुगल किशोर, हेड कांस्टेबल हरिनारायण, कृष्णावतार, जगदीश नारायण, कांस्टेबल जितेंद्र यादव और चालक अजीत के साथ शिवदासपुरा थाने के उप निरीक्षक हुसैन अली, कांस्टेबल बन्नालाल, कानाराम और अशोक की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.