ETV Bharat / state

Dead Body in Mansagar Lake : क्षत-विक्षत हालत मिला शव बताया जा रहा 20 से 25 दिन पुराना, जांच में जुटी पुलिस - Rajasthan Hindi News

Crime in Jaipur, मानसागर झील में बुधवार को शव मिलने से हड़कंप मच गया. क्षत-विक्षत हालत मिला शव 20 से 25 दिन पुराना बताया जा रहा है. क्या है पूरा मामला, जानिए...

Dead Body in Mansagar Lake
Dead Body in Mansagar Lake
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 18, 2023, 1:25 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के मानसागर झील में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों ने मानसागर झील के पानी में शव देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव क्षत-विक्षत हालत में था और करीब 20 से 25 दिन पुराना बताया जा रहा है. सिर को जानवरों ने तहस-नहस कर दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. मामला सुसाइड का है, एक्सीडेंट है या फिर हत्या है ? पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार के मुताबिक मानसागर झील की पाल पर घूमने गए लोगों ने पानी में एक शव तैरता हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. हालांकि, अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें : धौलपुर-जयपुर हाइवे किनारे झाड़ी में मिला शव, युवक तीन दिन पहले घर से हुआ था लापता

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शव ज्यादा दिन पुराना होने की वजह से क्षत-विक्षत हालत में हो गया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करके मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. युवक ने सुसाइड किया है या अनियंत्रित होकर गिर गया या फिर युवक की हत्या करके शव मानसागर झील में फेंका गया है ? यह पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ है. मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

पुलिस घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही है. मानसागर झील पर दिनभर काफी लोग घूमने के लिए आते हैं. वहीं, सुबह रोजाना मॉर्निंग वॉक पर भी आसपास के लोग आते हैं. ऐसे में पुलिस घूमने आने वाले लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के मानसागर झील में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों ने मानसागर झील के पानी में शव देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव क्षत-विक्षत हालत में था और करीब 20 से 25 दिन पुराना बताया जा रहा है. सिर को जानवरों ने तहस-नहस कर दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. मामला सुसाइड का है, एक्सीडेंट है या फिर हत्या है ? पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार के मुताबिक मानसागर झील की पाल पर घूमने गए लोगों ने पानी में एक शव तैरता हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. हालांकि, अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें : धौलपुर-जयपुर हाइवे किनारे झाड़ी में मिला शव, युवक तीन दिन पहले घर से हुआ था लापता

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शव ज्यादा दिन पुराना होने की वजह से क्षत-विक्षत हालत में हो गया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करके मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. युवक ने सुसाइड किया है या अनियंत्रित होकर गिर गया या फिर युवक की हत्या करके शव मानसागर झील में फेंका गया है ? यह पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ है. मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

पुलिस घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही है. मानसागर झील पर दिनभर काफी लोग घूमने के लिए आते हैं. वहीं, सुबह रोजाना मॉर्निंग वॉक पर भी आसपास के लोग आते हैं. ऐसे में पुलिस घूमने आने वाले लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.