जयपुर. कर्नाटक क्रिकेट संघ की ओर से बेंगलुरु में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए संभावित राजस्थान टीम की घोषणा कर दी गई है. इस टूर्नामेंट में 16 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं. जिनके मुकाबले रणजी ट्रॉफी के आधार पर खेले जाएंगे.
10 जुलाई से कर्नाटक क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राजस्थान की टीम घोषित कर दी गई है. जिसमें करीब 26 संभावित खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस प्रतियोगिता में देश भर से 16 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं. जिन्हें 4 पूल में बाटा गया है. हर एक पूल में चार टीमें रखी गई हैं.
इस प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम सीनियर चयन समिति द्वारा चुनी गई है. जिसमें 26 संभावित खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. इन चयनित खिलाड़ियों के बीच आरसीए अकेडमी पर 30 जून से 4 जुलाई तक अभ्यास मैच आयोजित किए जाएंगे. जिसके बाद फाइनल टीम चुनी जाएगी.
इस टूर्नामेंट के सभी मैच चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी के आधार पर खेले जाएंगे. जहां टीम राजस्थान का पहला मुकाबला मुंबई से 10 जुलाई को और दूसरा मुकाबला कर्नाटक से 16 जुलाई को होगा. वहीं तीसरा मुकाबला छत्तीसगढ़ से 22 जुलाई को खेला जाएगा. माना जा रहा है कि इस प्रतियोगिता के आधार पर राजस्थान की रणजी टीम का भी सलेक्शन किया जाएगा और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी निगाह रहेगी.