जयपुर. सीपी जोशी ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया. जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अध्यक्ष पद संभाल लिया. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सहप्रभारी विज्या राहटकर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
पदभार ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होकर मेहनत करें. जोशी ने कहा कि अगले 6 महीने न सोना है और न सोने देना है. हर कार्यकर्ता को गांव-ढाणी तक पहुंचकर केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना है. इसके साथ ही महिला अत्याचार पेपर लीक बेरोजगारी सहित कई जनहित के मुद्दों पर भी विफल रही इस गहलोत सरकार की नाकामी को भी आम जनता तक पहुंचाना है.
पढ़ें. पार्टी ने एक साधारण कार्यकर्ता को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी: सीपी जोशी
जोशी जिंदाबाद के नारे नहीं लगेंगे...
पदभार ग्रहण समारोह में नवनियुक्त अध्यक्ष सीपी जोशी के जिंदाबाद के नारे लगने पर उन्होंने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि मुझे सौगंध देनी होगी अगर आज के बाद कार्यकर्ता मेरे जिंदाबाद के नारे लगाएंगे. मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं जिसे राष्ट्रीय नेतृत्व ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है और इसे मैं आप सभी कार्यकर्ताओं के समर्थन के बिना पूरा नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि भाजपा के काम को आगे बढ़ाना है. हम कदम से कदम, कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और इस कांग्रेस की सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में एक कार में बैठने लायक ही छोड़ेंगे.
मोदी सरकार की योजनाओं के लगें होर्डिंग
सीपी जोशी ने कहा कि चलिए आज हो गया स्वागत सत्कार अब कल से काम पर लगना है. राजस्थान के प्रत्येक जिले में प्रवास होगा, लेकिन उस दौरान होर्डिंग अध्यक्ष के नहीं बल्कि मोदी सरकार की योजनाओं के लगेंगे. उन्होंने कहा कि 30 मेडिकल कॉलेज केंद्र सरकार ने खोले, राममंदिर निर्माण कार्य, कश्मीर से धारा 370 हटाई ये सब होर्डिंग लगने चाहिए.
इसके बाद सीपी जोशी पार्टी मुख्यालय के बाहर आयोजित समारोह में शामिल हुए. इससे पहले जोशी ने मंच पर बैठे संत समाज का आशीर्वाद लिया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पदभार ग्रहण समारोह में वर्चुअल तौर पर शामिल हुईं. उन्होंने सीपी जोशी को बधाई दी. इस दौरान जोशी ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी इमानदारी से पूरी करने की कोशिश करूंगा.
पढ़ें. भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में लगे होर्डिंग व बैनर में वसुंधरा राजे का दबदबा
सांसद राठौड़ बने सारथी: नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दिल्ली से सड़क मार्ग से होते हुए जयपुर पहुंचे. इस दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ खुद सीपी जोशी की गाड़ी को चलाकर लाए. समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, सांसद दीया कुमारी, सुमेधानंद सरस्वती, बाबा बालकनाथ, रामचरण बोहरा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ आदि सांसद और विधायकों सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
चित्तौड़गढ़ के 4000 से अधिक कार्यकर्ता जुटे: सांसद सीपी जोशी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने से चित्तौड़गढ़ के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इसका अंदाजा आज जयपुर में उनके कार्यभार ग्रहण करने के दौरान पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं की संख्या देखकर लगाया जा सकता है. पार्टी के जिला अध्यक्ष गौतम दक के नेतृत्व में पहुंचे बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया. चार-पांच दिन से कार्यकर्ता जयपुर में ही डटे थे. अकेले चित्तौड़गढ़ जिले से ही कार्यभार ग्रहण करने के दौरान लगभग 4000 कार्यकर्ताओं के मौजूद रहने का दावा किया गया है. पार्टी नेता गौरव त्यागी, रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रूद, एमडी शेख, श्रवण सिंह राव, कमलेश पुरोहित के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली से ही जोशी के साथ वाहनों के काफिले में शामिल थे. कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी सहित चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में आने वाले प्रतापगढ़ और उदयपुर से भी बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी पहुंचे थे.