ETV Bharat / state

17 देशों के 44 प्रतिनिधियों से मिले सीपी जोशी...विधानसभा की कार्यप्रणाली और नियमों से कराया परिचित

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 5:05 PM IST

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को 17 देशों के 44 प्रतिनिधियों (CP Joshi met 44 delegates from 17 countries) ने स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विधानसभी की कार्यप्रणाली और नियमों से प्रतिनिधियों को अवगत कराया.

17 देशों के प्रतिनिधियों से मिले सीपी जोशी
17 देशों के प्रतिनिधियों से मिले सीपी जोशी

जयपुर. राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी से सोमवार को राजस्‍थान विधानसभा में 17 देशों के 44 प्रतिनिधियों ने (CP Joshi met 44 delegates from 17 countries) मुलाकात की. यह दल (36th Parliamentary Internship Program) लोकसभा सचिवालय में 36वें संसदीय इन्‍टर्नशिप कार्यक्रम में भाग लेने आया है. कार्यक्रम का आयोजन लोकसभा सचिवालय के संसदीय लोकतन्‍त्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्‍थान (प्राइड) की ओर से किया जा रहा है. दल में बांग्‍लादेश, कम्‍बोडिया, गाम्बिया, घाना, गोनिया, ईराक, कजाग्स्तिान, मेसेडोनिया, मालदीव्‍पस, म्‍यांमार, नेपाल, सियाचिल्‍स, श्रीलंका, ताजिकिस्‍तान, तंजानिया, उरूग्‍वे और जिम्‍बाबे के संसदों के अधिकारीगण शामिल थे.

विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. जोशी ने राजस्‍थान विधानसभा की कार्य प्रणाली के बारे में सभी को विस्‍तार से जानकारी दी. डॉ. जोशी ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही का संचालन संविधान, विधानसभा के नियमों व नियमावली और समृद्ध परम्‍पराओं के तहत किया जाता है. उन्‍होंने कहा कि विधानसभा के सदस्‍यों की जवाबदेही जनता के प्रति होती है. विधानसभा में जन कल्‍याण के विभिन्‍न विषयों पर सार्थक चर्चा होती है. लोकतन्‍त्र में विभिन्‍न विचारधाराओं के प्रतिनिधि मिलकर जनहित में कार्य (foreign delegates came in Jaipur) करते हैं. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चन्‍द कटारिया ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष व पक्ष की ओर से सकारात्‍मक सहयोग से कानून निर्माण की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है.

पढ़ें. G 20 Sherpa Meeting: जी-20 में राजनायिकों का जमावड़ा...भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने कही ये बड़ी बात

विधानसभा की प्रक्रिया में विधायकों की महत्‍वपूर्ण भूमिका होती है. कार्यक्रम में विधायक वाजिब अली ने विधानसभा के प्रश्नकाल, विधायक, अशोक लाहौटी ने बजट प्रस्‍तुतीकरण की प्रक्रिया, विधायक जेपी चन्‍देलिया ने विधानसभा में समितियों की कार्य व्‍यवस्‍था, विधायक कल्‍पना देवी और विधायक अनिता भदेल ने विधानसभा में महिला विधायकों की जिम्‍मेदारियों के बारे में बताया. सभी देशों के अधिकारियों ने राजस्‍थान विधानसभा के सदन, विभिन्‍न गैलरियों और राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय का अवलोकन किया. यह दल 11 से 15 दिसम्‍बर तक राजस्‍थान दौरे पर है. इस अवसर पर लोकसभा और राजस्‍थान विधानसभा के अधिकारीगण भी मौजूद थे.

जयपुर. राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी से सोमवार को राजस्‍थान विधानसभा में 17 देशों के 44 प्रतिनिधियों ने (CP Joshi met 44 delegates from 17 countries) मुलाकात की. यह दल (36th Parliamentary Internship Program) लोकसभा सचिवालय में 36वें संसदीय इन्‍टर्नशिप कार्यक्रम में भाग लेने आया है. कार्यक्रम का आयोजन लोकसभा सचिवालय के संसदीय लोकतन्‍त्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्‍थान (प्राइड) की ओर से किया जा रहा है. दल में बांग्‍लादेश, कम्‍बोडिया, गाम्बिया, घाना, गोनिया, ईराक, कजाग्स्तिान, मेसेडोनिया, मालदीव्‍पस, म्‍यांमार, नेपाल, सियाचिल्‍स, श्रीलंका, ताजिकिस्‍तान, तंजानिया, उरूग्‍वे और जिम्‍बाबे के संसदों के अधिकारीगण शामिल थे.

विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. जोशी ने राजस्‍थान विधानसभा की कार्य प्रणाली के बारे में सभी को विस्‍तार से जानकारी दी. डॉ. जोशी ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही का संचालन संविधान, विधानसभा के नियमों व नियमावली और समृद्ध परम्‍पराओं के तहत किया जाता है. उन्‍होंने कहा कि विधानसभा के सदस्‍यों की जवाबदेही जनता के प्रति होती है. विधानसभा में जन कल्‍याण के विभिन्‍न विषयों पर सार्थक चर्चा होती है. लोकतन्‍त्र में विभिन्‍न विचारधाराओं के प्रतिनिधि मिलकर जनहित में कार्य (foreign delegates came in Jaipur) करते हैं. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चन्‍द कटारिया ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष व पक्ष की ओर से सकारात्‍मक सहयोग से कानून निर्माण की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है.

पढ़ें. G 20 Sherpa Meeting: जी-20 में राजनायिकों का जमावड़ा...भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने कही ये बड़ी बात

विधानसभा की प्रक्रिया में विधायकों की महत्‍वपूर्ण भूमिका होती है. कार्यक्रम में विधायक वाजिब अली ने विधानसभा के प्रश्नकाल, विधायक, अशोक लाहौटी ने बजट प्रस्‍तुतीकरण की प्रक्रिया, विधायक जेपी चन्‍देलिया ने विधानसभा में समितियों की कार्य व्‍यवस्‍था, विधायक कल्‍पना देवी और विधायक अनिता भदेल ने विधानसभा में महिला विधायकों की जिम्‍मेदारियों के बारे में बताया. सभी देशों के अधिकारियों ने राजस्‍थान विधानसभा के सदन, विभिन्‍न गैलरियों और राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय का अवलोकन किया. यह दल 11 से 15 दिसम्‍बर तक राजस्‍थान दौरे पर है. इस अवसर पर लोकसभा और राजस्‍थान विधानसभा के अधिकारीगण भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.