चाकसू (जयपुर). चाकसू में पिछले दो महीने से नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी के नगर पालिका कार्यालय में नहीं आने से नाराज पार्षदों ने बुधवार को कार्यालय पर ताला जड़ दिया. पार्षदों ने पहले कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकाला और मैन गेट पर ताला लगा दिया. ताला लगाने के बाद कुछ देर तक कर्मचारी परिसर से बाहर बैठे रहे. इस दौरान मौजूदा पार्षद परमजीत सिंह ने बताया कि पालिका अधिशाषी अधिकारी पिछले दो महीने से कार्यालय में नहीं आ रहे हैं, जिसकी शिकायत जिला स्तर तक कर रखी है. बावजूद इसके अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है.
अधिशाषी अधिकारी के नहीं आने से एक ओर जहां आम जनता के काम प्रभावित हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर चाकसू में विकास कार्य अटके पड़े हैं. पार्षद रामरतन शर्मा ने बताया कि आम जनता ने हमें अपने प्रतिनिधि के रुप में चुना है, उनकी समस्या का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है. लेकिन जब पालिका परिसर में आते है तो यहां सुनवाई करने वाला कोई नहीं मिलता है. कस्बे में कई छोटे-छोटे कार्य अटके पड़े हैं, राशन कार्ड बनवाने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने सहित कई काम ऐसे है, जिनके लिए जनता को नगर पालिका के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
पार्षदों ने कहा कि जब अधिशाषी अधिकारी को फोन किया जाता है तो वो फोन भी नहीं उठाते हैं. बता दे कि 20 मई को भी पार्षदों ने अधिशाषी अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों के ड्यूटी से नदारद रहने के चलते प्रदर्शन किया था, जिसके बाद चाकसू तहसीलदार और उपखंड अधिकारी ने पालिका का निरीक्षण किया था. जिसमें 15 कार्मिक अनुपस्थित मिले थे. इस पर उपखंड अधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.