जयपुर. जिले में करधनी क्षेत्र के सरना डूंगर में दोपहर करीब 2 बजे के करीब पुलिस चौकी से एक किलोमीटर दूर रुई की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. फिलहाल, किसी प्रकार की कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है. साथ ही आग बुझाने के बाद नुकसान का पता चल पाएगा. वहीं, फैक्ट्री में आग लगने की वजह से आसपास के इलाकों में बिजली काफी देर तक बिजली कटी रही.
कांस्टेबल सायर शर्मा ने बताया कि, जानकारी मिलने के बाद करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया. जिस पर सरना डूंगर से दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. लेकिन सरना डूंगर में सिर्फ दो दमकल गाड़ियां होने की वजह आग पर काबू नहीं पाया जा सका. उसके बाद अन्य जगहों के दमकल विभाग को सुचना देने पर आए करीब 18 से 20 दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. शुरुआती जांच के आधार पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Special: मुफलिसी की मार झेल रहे मूर्तिकार, धूल फांक रहीं दिग्गजों की मूर्तियां
करधनी थाना क्षेत्र के सरना डूंगर इंडस्ट्रियल एरिया में आए दिन आग लग जाती है. कई बार प्रशासन को आगाह करने पर भी यहां के लिए दमकल की गाड़ियां नहीं दी गई हैं. जिसकी वजह से क्षेत्र में जयपुर से दमकल पहुंचते-पहुंचते कई बार तो जान माल का नुकसान भी हो जाता है.